नई दिल्ली/फरीदाबाद: पुलिस ने विकास चौधरी का शव अभी तक परिजनों को नहीं सौंपा है. जिस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री के प्रोग्राम में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. जिसके बाद कांग्रेस के सभी समर्थक अशोक तंवर के साथ नागरिक अस्पताल फरीदाबाद से बाहर निकलने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें मुख्य दरवाजे पर ही रोक दिया.
-
Haryana: Congress workers protest outside the BK Hospital in Faridabad, where the body of Congress leader Vikas Chaudhary who was shot dead, yesterday, is kept. pic.twitter.com/g2zRuLkGDI
— ANI (@ANI) June 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Haryana: Congress workers protest outside the BK Hospital in Faridabad, where the body of Congress leader Vikas Chaudhary who was shot dead, yesterday, is kept. pic.twitter.com/g2zRuLkGDI
— ANI (@ANI) June 28, 2019Haryana: Congress workers protest outside the BK Hospital in Faridabad, where the body of Congress leader Vikas Chaudhary who was shot dead, yesterday, is kept. pic.twitter.com/g2zRuLkGDI
— ANI (@ANI) June 28, 2019
कांग्रेस का विरोध- प्रदर्शन
कांग्रेस समर्थकों ने अपने हाथों में काले झंडे और बैनर लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गुरुवार को पुलिस खुद विकास चौधरी के शव को देना चाहती थी, अब परिजन शव को लेना चाह रहे हैं तो पुलिस शव नहीं दे रही है.
कांग्रेस का कहना है कि शव देने की बजाय पुलिस कागजात का बखेड़ा खड़ा कर रही है, जबकि गुरुवार को वो खुद शव को परिजनों को देना चाहते थे. फिलहाल पुलिस और कांग्रेस समर्थकों को बीच भिड़ंत के आसार लग रहे हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कांग्रेस समर्थकों कोअस्पताल के अंदर ही रोक दिया है.