नई दिल्ली/पलवल: राज्य और जिले में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गई है. प्रशासन लोगों से सार्वजनिक जगहों और दुकानदारों को मास्क पहनने की लगातार अपील कर रही है और जो लोग पुलिस की अपील को नहीं मान रहे हैं. उनका चालान किया जा रहा है.
गुरुवार को हसनपुर पुलिस ने बिना मास्क पहने सामान बेच रहे दुकानदारों और राहगीरों के चालान किए. पुलिस के अनुसार जो भी दुकानदार और राहगीर मास्क नहीं पहनेंगे उन लोगों के चालान काटे जाएंगे. पुलिस के अनुसार अब तक लगभग 40 लोगों के चालान किए गए हैं. पुलिस के इस अभियान को देखकर हसनपुर बाजार में अफरातफरी मच गई. जो लोग बिना मास्क पहन इधर-उधर टहल रहे थे. वो भी रुमाल बांधकर चालान से बचते दिखाई दिए.
हसनपुर थाना पुलिस प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि शहर में सामान बेच रहे दुकानदार और आने-जाने वाले लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को मास्क नहीं पहनने वाले दुकानदारों और आने-जाने वाले लोगों का चालान किया गया. मास्क नहीं पहने प्रत्येक व्यक्ति पर 500 रुपये का चालान किया गया है और अब तक लगभग 40 लोगों के चालान किए गए हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.