नई दिल्ली/फरीदाबाद: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण शहर में बारिश के पानी निकासी के लिए खुदाई कर रहा था. इस दौरान रैनीवेल लाइन 6 नंबर खराब हो गई. जिसपर नगर निगम ने मेंटीनेंस का काम शुरू कर दिया है.
निगम अधिकारियों के मुताबिक क्षतिग्रस्त लाइन ठीक करने में कम से कम चार दिन का लग सकता है. इस समय शहरवासियों को प्राइवेट टैंकरों से काम चलाना पड़ेगा. एसडीओ नवल सिंह ने बताया कि लाइन नंबर छह क्षतिग्रस्त होने से सेक्टर 29, 30, 31, 19, 21, 21ए,बी, सी, डी, सेक्टर 46, 48, एनआईटी एक नंबर, दो नंबर, तीन नंबर, पांच नंबर इससे प्रभावित होंगे.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबादः नशे की महिला सौदागर पर पुलिस का शिकंजा, 5 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त
इसके अलावा डबुआ कॉलोनी, जवाहर काॅलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, सारन, गांधी कॉलोनी, सेक्टर 14, 15, 16, सेक्टर 15ए, सेक्टर 16 ए आदि इलाकों में पानी का संकट चार दिनों तक बना रहेगा.