ETV Bharat / city

बल्लभगढ़: सभी सुविधाओं से लैस मॉडल बस टर्मिनल विकसित करने का रास्ता साफ - बल्लभगढ़ मॉडल बस टर्मिनल

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में सभी सुविधाओं से लैस मॉडल बस टर्मिनल को विकसित करने की मंजूरी दे दी है. करीब 21 एकड़ भूमि पर बनने वाले बस टर्मिनल का निर्माण हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा किया जाएगा.

BUS TERMINAL
बस टर्मिनल
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 8:29 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में सभी सुविधाओं से लैस मॉडल बस टर्मिनल विकसित करने का रास्ता साफ हो गया है. करीब 21 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस बस टर्मिनल में रिटेल, कमर्शियल और हॉस्पिटेलिटी जैसी तमाम सुविधाएं होंगी. बस टर्मिनल का निर्माण हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा किया जाएगा और यह करीब 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने विभाग तथा कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान इसकी स्वीकृति दे दी है.

ये भी पढ़ें: पंचकूला पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया, 3 किलो गांजा बरामद

बस टर्मिनल में होंगी आधुनिक सुविधाएं

मूलचंद शर्मा ने बताया कि शहर की प्राइम लोकेशन पर बनने वाले इस बस टर्मिनल में केवल बसों का ही ठहराव नहीं होगा बल्कि यह विभाग के लिए आय का भी एक महत्वपूर्ण जरिया बनेगा. उन्होंने कहा कि इसमें एक शानदार मॉल भी बनाया जाएगा. मॉल में आम लोगों की जरूरतों के हिसाब से सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. बस टर्मिनल में फूड कोर्ट और कपड़ों के शोरूम भी होंगे. यहां कमर्शियल उद्देश्यों और बसों के लिए अलग-अलग रास्तों का प्रावधान होगा.

ये भी पढ़ें: पंचकूला से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य अक्षय पहलवान गिरफ्तार

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बस टर्मिनल बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि यह जीटी रोड से ऊंचाई पर हो. बस टर्मिनल में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए. साथ ही यहां पार्किंग का भी समुचित प्रबंध किया जाए जिससे आने वाले समय में वाहनों की पार्किंग में किसी तरह की दिक्कत नहीं आए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बस टर्मिनल के लिए चिह्नित की गई भूमि पर जल्द से जल्द निशानदेही करवाकर चारदिवारी का निर्माण करवाया जाए.

बेड़े में शामिल होंगी 800 बसें

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जल्द ही विभाग के बेड़े में 800 बसें शामिल की जाएंगी. जिनमें से 400 बसें मार्च तक आ जाएंगी और बाकी 400 बसें भी जल्द ही खरीद ली जाएंगी.साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुंभ मेले के लिए भी पूरी तैयारी रखी जाए जिससे कि श्रद्धालुओं की जरूरत के हिसाब से बसों का प्रबंध किया जा सके.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में सभी सुविधाओं से लैस मॉडल बस टर्मिनल विकसित करने का रास्ता साफ हो गया है. करीब 21 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस बस टर्मिनल में रिटेल, कमर्शियल और हॉस्पिटेलिटी जैसी तमाम सुविधाएं होंगी. बस टर्मिनल का निर्माण हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा किया जाएगा और यह करीब 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा. हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने विभाग तथा कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान इसकी स्वीकृति दे दी है.

ये भी पढ़ें: पंचकूला पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया, 3 किलो गांजा बरामद

बस टर्मिनल में होंगी आधुनिक सुविधाएं

मूलचंद शर्मा ने बताया कि शहर की प्राइम लोकेशन पर बनने वाले इस बस टर्मिनल में केवल बसों का ही ठहराव नहीं होगा बल्कि यह विभाग के लिए आय का भी एक महत्वपूर्ण जरिया बनेगा. उन्होंने कहा कि इसमें एक शानदार मॉल भी बनाया जाएगा. मॉल में आम लोगों की जरूरतों के हिसाब से सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. बस टर्मिनल में फूड कोर्ट और कपड़ों के शोरूम भी होंगे. यहां कमर्शियल उद्देश्यों और बसों के लिए अलग-अलग रास्तों का प्रावधान होगा.

ये भी पढ़ें: पंचकूला से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य अक्षय पहलवान गिरफ्तार

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बस टर्मिनल बनाते समय इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि यह जीटी रोड से ऊंचाई पर हो. बस टर्मिनल में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए. साथ ही यहां पार्किंग का भी समुचित प्रबंध किया जाए जिससे आने वाले समय में वाहनों की पार्किंग में किसी तरह की दिक्कत नहीं आए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बस टर्मिनल के लिए चिह्नित की गई भूमि पर जल्द से जल्द निशानदेही करवाकर चारदिवारी का निर्माण करवाया जाए.

बेड़े में शामिल होंगी 800 बसें

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जल्द ही विभाग के बेड़े में 800 बसें शामिल की जाएंगी. जिनमें से 400 बसें मार्च तक आ जाएंगी और बाकी 400 बसें भी जल्द ही खरीद ली जाएंगी.साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुंभ मेले के लिए भी पूरी तैयारी रखी जाए जिससे कि श्रद्धालुओं की जरूरत के हिसाब से बसों का प्रबंध किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.