नई दिल्ली/पलवल: हरियाणा पुलिस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई. इसी कड़ी में शनिवार को पलवल पुलिस लाइन में पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ ली.
पलवल पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने भी सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और पुलिस के जवानों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने कहा कि आज देश लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती मना रहा है. सरदार पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एक स्वतंत्रता सेनानी और आजाद भारत के पहले गृहमंत्री थे. स्वंतत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. पलवल पुलिस द्वारा जवानों को शपथ दिलाई गई कि देश की एकता को बनाए रखें. देश के विकास में सभी जवान अपना सहयोग दें.