नई दिल्ली/पलवलः जिले में कोरोना पॉजिटिव पहला मरीज सामने आया है. पीड़ित होली के बाद दुबई गया था. शख्स को पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे पलवल सिविल अस्पताल में लगाया गया. जहां से उसे देर रात नल्लहड़ रेफर किया गया बाद में नल्लहड़ से उसे रोहतक भेज दिया गया.
हरियाणा में 13 हुई कोरोना पीड़ितों की तादाद
पलवल में कोरोना का मामला सामने आने से प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव कुल मरीजों की संख्या 13 हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा 8 मामले गुरुग्राम जिले से सामने आए हैं. जबकि फरीदाबाद, पानीपत, सोनीपत और पंचकूला से 1-1 मामले सामने आए हैं.
प्रदेश में कोरोना के मामलों के देखते हुए प्रदेश सरकार लगातार कदम भी उठा रही है. सरकार जहां इसे महामारी घोषित कर चुकी है, वहीं पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है. वहीं पीजीआई रोहतक और पीजीआई खानपुर कलां में दो कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए दो लैब अधिकृत किए गए हैं.
प्रदेश के 7 जिलों में लॉकडाउन
वहीं सरकार ने प्रदेश के सात जिलों फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, पानीपत, रोहतक, पंचकूला और सोनीपत को 31 मार्च के लिए लॉकडाउन कर दिया है.
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं हरियाणा में निरंतर बनाकर रखी जाएंगी. सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा, बिजली सेवा, पानी की सेवा, सब्जियों की दुकानें निरंतर अपनी सेवाएं देंगी. सीएम ने कहा कि सामान्य किराने की दुकानें भी खुलेंगी और किसी भी जरूरी सेवा में सरकार कमी नहीं आने देगी.
ये भी पढ़ेंः- गुरुग्रामः जिले में 8 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या