ETV Bharat / city

पलवल में अंधाधुंध फायरिंग, युवक को लगी तीन गोलियां, मामला दर्ज - pawal police firing

पलवल में शनिवार रात अमित नाम के एक युवक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग में युवक को तीन गोलियां लगी. इसके बाद फरीदाबाद में एक अस्पताल में युवक का इलाज जारी है.

one person seriously injured in firing in palwal
पलवल में अंधाधुंध फायरिंग, युवक को लगी तीन गोलियां
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 11:58 PM IST

नई दिल्ली/पलवल: जिले में गोली मारने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लोगों को जिला पुलिस का कोई खौफ नहीं है, क्योंकि आरोपी अवैध हथियारों को खरीदकर लाते हैं और वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.

पलवल में अंधाधुंध फायरिंग

ऐसा ही एक मामला शनिवार रात को होडल में सामने आया है. जहां एक चौपाल पर आग जलाकर बैठे अमित नामक एक युवक पर आरोपियों ने अधाधुंध गोलियां चलाई और आरोपी युवक को मरा समझकर फरार हो गए.

ये है पूरा मामला
होडल में शनिवार देर रात को अंधुआ पट्टी की भैरों वाली चौपाल पर कई युवक रात के समय खाना खाकर आग जलाकर बैठे हुए थे, लेकिन इनको ये नहीं पता था की कोई इनकी रेकी करके इनको मारने की नीयत से कहीं इंतजार में बैठा है.

घायल युवक के चचेरे भाई मुद्दा पहलवान ने बताया की उसके चाचा का लड़का रात के समय खाना खाने के बाद पट्टी की चौपाल पर आग जलाकर बैठा हुआ था, तभी धारम पट्टी निवासी योगेश उर्फ युग्गी, इशू और अंधुआ पट्टी निवासी पवन अपने कई साथियों को लेकर चौपाल पर पहुंचे और आते ही गोलियां चलानी शूरू कर दी, जिसमें उसके भाई अमित के तीन गोलियां लगी हैं.

उसने बताया कि ये बदमाश किस्म के लोग हैं और आए दिन कहीं ना कहीं पर वारदात करते रहते हैं. उसने बताया कि उसके भाई अमित की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज फरीदाबाद में चल रहा है. उसने बताया की वारदात के बाद आरोपी जाते-जाते लगभग 10 राउंड गोलियां चलाते हुए भाग गए.

होडल थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया की रात के समय अंधुआ पट्टी में लगभग 2 बजे गोलियां चली. जिसमें अमित नामक युवक को 2 से 3 गोलियां लगी हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि घायल को फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया की घायल के चचेरे भाई के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी है और जल्द हीआरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

नई दिल्ली/पलवल: जिले में गोली मारने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लोगों को जिला पुलिस का कोई खौफ नहीं है, क्योंकि आरोपी अवैध हथियारों को खरीदकर लाते हैं और वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.

पलवल में अंधाधुंध फायरिंग

ऐसा ही एक मामला शनिवार रात को होडल में सामने आया है. जहां एक चौपाल पर आग जलाकर बैठे अमित नामक एक युवक पर आरोपियों ने अधाधुंध गोलियां चलाई और आरोपी युवक को मरा समझकर फरार हो गए.

ये है पूरा मामला
होडल में शनिवार देर रात को अंधुआ पट्टी की भैरों वाली चौपाल पर कई युवक रात के समय खाना खाकर आग जलाकर बैठे हुए थे, लेकिन इनको ये नहीं पता था की कोई इनकी रेकी करके इनको मारने की नीयत से कहीं इंतजार में बैठा है.

घायल युवक के चचेरे भाई मुद्दा पहलवान ने बताया की उसके चाचा का लड़का रात के समय खाना खाने के बाद पट्टी की चौपाल पर आग जलाकर बैठा हुआ था, तभी धारम पट्टी निवासी योगेश उर्फ युग्गी, इशू और अंधुआ पट्टी निवासी पवन अपने कई साथियों को लेकर चौपाल पर पहुंचे और आते ही गोलियां चलानी शूरू कर दी, जिसमें उसके भाई अमित के तीन गोलियां लगी हैं.

उसने बताया कि ये बदमाश किस्म के लोग हैं और आए दिन कहीं ना कहीं पर वारदात करते रहते हैं. उसने बताया कि उसके भाई अमित की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज फरीदाबाद में चल रहा है. उसने बताया की वारदात के बाद आरोपी जाते-जाते लगभग 10 राउंड गोलियां चलाते हुए भाग गए.

होडल थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया की रात के समय अंधुआ पट्टी में लगभग 2 बजे गोलियां चली. जिसमें अमित नामक युवक को 2 से 3 गोलियां लगी हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि घायल को फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया की घायल के चचेरे भाई के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी है और जल्द हीआरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Intro:
एंकर- पलवल जिले में गोली मारने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं लोगों को जिला पुलिस का कोई खौफ नहीं हैं क्यों की आरोपी अवैध हथियारों को ख़रीदकर लाते हैं और वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला बीती रात को होडल में सामने आया जहाँ पर एक चौपाल पर आग जलाकर बैठे एक अमीत नामक युवक पर आरोपियों ने अधाधुंध गोलियां चलाई और आरोपी युवक को मरा समझकर फरार हो गए ! युवक के दो गोलियां लगी हैं जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है ! पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है !

Body:वीओ- होडल में बीती रात को अंधुआ पट्टी की भैरों वाली चौपाल पर कई युवक रात के समय खाना खाकर आग जलाकर बैठे हुए थे लेकिन इनको यह नहीं पता था की कोई इनकी रैगिंग करके इनको मारने की नियत से इंतजार में कहीं पर बैठे हुए हैं ! घायल युवक के चचेरे भाई मुद्दा पहलवान ने बताया की उसका चाचा का लड़का रात के समय खाना खाने के बाद पट्टी की चौपाल पर आग जलाकर बैठे हुए थे लेकिन तभी धारम पट्टी निवासी योगेश उर्फ़ युगगी ,इशू और अंधुआ पट्टी निवासी पवन ,तनुज अपने कई साथियों को लेकर चौपाल पर पहुंचे और आते ही गोलियां चलानी सुरु कर दी जिसमे उसके भाई अमित के तीन गोली लगी हैं ! उसने बताया की यह बदमांश किस्म के लोग हैं यह आए दिन कहीं नान कहीं पर वारदात करते रहते हैं ! उसने बताया की उसके भाई अमित की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज फरीदाबाद में चल रहा है ! उसने बताया की वारदात के बाद आरोपी जाते जाते लगभग 10 राउंड गोलियां चलाते हुए भाग गए ! उन्होंने होडल थाना पुलिस को शिकायत दे दी है !

बाइट-फ़ाइल-2 में घायल का चचेरा भाई मुद्दा पहलवान

वीओ-होडल थाना प्रभारी उमर मोहमद ने बताया की रात के समय उनके पास अंधुआ पट्टी में लगभग 2 बजे पट्टी की चौपाल पर गोलियां चली इसमें अमित नामक युवक को 2 ,3 गोलियां लगी हैं ! थाना प्रभारी ने बताया की घायल को फरीदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है और उसकी अभी हालात गभीर बताई जा रही है ! उन्होंने बताया की घायल के चचेरे भाई के ब्यान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीम गठित कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफतार किया जाएगा !

बाइट फ़ाइल-3 में होडल थाना प्रभारी उमर मोहमद
Conclusion:hr_pal_04_yovak_goli_mari__vis_bite_hrc10002
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.