नई दिल्ली/फरीदाबाद: राजीव चौक स्थित एक ओयो होटल में गर्लफ्रेंड के साथ होटल पहुंचे युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है. परिजनों ने गर्लफ्रेंड पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है.
परिजनों का ये भी कहना है कि महिला बेटे से जबरन जिस्मानी रिश्ता बनाने का दबाव डालती रहती थी. इस बारे में एक बार पंचायत भी हुई और मामला रफा दफा हो गया था, लेकिन महिला मृतक का पीछा नहीं छोड़ रही थी. वो अक्सर उसे ब्लैकमेल किया करती थी.
ओल्ड थाना पुलिस इस मामले में आत्महत्या का केस दर्ज कर परिजनों के आरोप की जांच कर रही है. महिला को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शनिवार को मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था और नंगला एंक्लेव पार्ट-दो में परिवार के साथ रहता था.
'बेटे पर जबरन संबंध बनाने का दबाव डालती थी'
बता दें, शुक्रवार को नंगला एंक्लेव पार्ट-दो निवासी विशाल झा नामक युवक ने ओल्ड फरीदाबाद राजीव चौक स्थित एक ओयो होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उस वक्त उसकी गर्लफ्रेंड भी मौजूद थी. गर्लफ्रेंड शादीशुदा है और दिल्ली में अपने पति के साथ किराये पर रहती है.
मृतक विशाल के पिता कृष्ण मोहन झा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि महिला उनके बेटे को ब्लैकमेल किया करती थी. वो बेटे से जबरन संबंध बनाती रही. कुछ समय पहले पंचायत में समझौता भी हो गया था, लेकिन वो ब्लैकमेल करती रही.