ETV Bharat / city

फरीदाबाद: कथक नृत्य कलाकार देवेंद्र मंगला मुखी ने चौपाल नृत्य कर मोहा दर्शकों का मन - Kathak dance artist Devendra Mangala

सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर कथक नृत्य कलाकार देवेंद्र मंगला मुखी ने अपनी प्रस्तुति दी, उन्होंने कथक नृत्य किया और वहां मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया.

Kathak dance artist Devendra Mangala in faridabad surajkund mela
कथक नृत्य कलाकार देवेंद्र मंगला मुखी ने चौपाल नृत्य कर मोहा दर्शकों का मन
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 3:19 PM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: 34वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला चल रहा है. इस मेले में लाखों की संख्या में लोग आ रहे हैं. सूरजकुंड मेले में मुख्य चौपाल पर राजस्थान से पहुंचे देवेंद्र मंगला मुखी ने अपने कथक नृत्य से लोगों का मन मोह लिया. मेले की मुख्य चौपाल पर शाम को कथक की प्रस्तुति दी गई. जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.

कथक नृत्य कलाकार देवेंद्र मंगला मुखी ने चौपाल नृत्य कर मोहा दर्शकों का मन

पिछले 18 वर्षों से कथक नृत्य कर रहे देवेंद्र मंगला मुखी ने कहा कि कथक देश की संस्कृति को जोड़ता हुआ पुराना नृत्य है और इसे बचाए रखना सभी की जिम्मेदारी है. सूरजकुंड मेले जैसा मंच मिलना उनके लिए भी बड़ी बात है.

कथक नृत्य प्रेमियों को भावविभोर करने वाले देवेंद्र मंगला मुखी ने कहा कि ये बात सच है कि आधुनिक दौर में अब कथक के प्रेमी कम होते जा रहे हैं, लेकिन ये एक साधना है और इस साधना को बढ़ाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: 34वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला चल रहा है. इस मेले में लाखों की संख्या में लोग आ रहे हैं. सूरजकुंड मेले में मुख्य चौपाल पर राजस्थान से पहुंचे देवेंद्र मंगला मुखी ने अपने कथक नृत्य से लोगों का मन मोह लिया. मेले की मुख्य चौपाल पर शाम को कथक की प्रस्तुति दी गई. जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया.

कथक नृत्य कलाकार देवेंद्र मंगला मुखी ने चौपाल नृत्य कर मोहा दर्शकों का मन

पिछले 18 वर्षों से कथक नृत्य कर रहे देवेंद्र मंगला मुखी ने कहा कि कथक देश की संस्कृति को जोड़ता हुआ पुराना नृत्य है और इसे बचाए रखना सभी की जिम्मेदारी है. सूरजकुंड मेले जैसा मंच मिलना उनके लिए भी बड़ी बात है.

कथक नृत्य प्रेमियों को भावविभोर करने वाले देवेंद्र मंगला मुखी ने कहा कि ये बात सच है कि आधुनिक दौर में अब कथक के प्रेमी कम होते जा रहे हैं, लेकिन ये एक साधना है और इस साधना को बढ़ाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए.

Intro: एंकर- सूरजकुंड मेले में शाम के वक्त वक्त मुख्य चौपाल पर राजस्थान से पहुंचे देवेंद्र मंगला मुखी ने अपने कथक नृत्य से लोगों का मोहा मन। मेले की मुख्य चौपाल पर शाम को कथक की प्रस्तुति दी गई । जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठायाBody:
। 

पिछले 18 वर्षों से कथक नृत्य कर रहे देवेंद्र मंगला मुखी ने कहा कि देश की संस्कृति को जोड़ता हुआ पुराना नृत्य है और इसे बचाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेले जैसा मंच मिलना उनके लिए भी बड़ी बात है। कथक नृत्य प्रेमियों को भावविभोर करने वाले देवेंद्र मंगला मुखी ने कहा कि यह बात सच है कि आधुनिक दौर में अब कथक के प्रेमी कम होते जा रहे हैं लेकिन यह एक साधना है और इस साधना को बढ़ाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। आप भी लीजिए सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर इस कथक नृत्य का आनंद।


बाइट- देवेंद्र मंगला मुखी, कथक डांसर राजस्थान।Conclusion:सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर कथक नृत्य कलाकार देवेंद्र मंगला मुखी ने अपनी प्रस्तुति दी उन्होंने कथक नृत्य या जिन्होंने दर्शकों का खूब मन मोहा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.