नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिला जेल नीमका ने शुक्रवार से अपना जेल रेडियो शुरू कर दिया है. इस जेल में ये राज्य का दूसरा जेल रेडियो होगा. इस जेल रेडियो का उद्घाटन पंचकूला से वीडियो कान्फ्रेंसिग के जरिये जेल महानिदेशक के. सेल्वराज ने किया, जबकि नीमका जेल में अधीक्षक जय किशन छिल्लर और तिनका तिनका फाउंडेशन की संस्थापक और दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डा.वर्तिका नंदा मौजूद थी.
इसी महीने 16 जनवरी को जिला जेल पानीपत में प्रदेश की पहले जेल रेडियो की शुरुआत की गई थी. दिसंबर 2020 से तीन जेलों पानीपत, फरीदाबाद, और केंद्रीय जेल अंबाला के चयनित 21 बंदियों को रेडियो ट्रेनिंग दी जा रही थी.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में 8 फरवरी से शुरू होगी सेना भर्ती रैली, 30 हजार से ज्यादा युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
इन्हीं चयनित बंदियों के जरिए अब जेल रेडियो को संचालित किया जाएगा. वीडियो कान्फ्रेंसिग से जेल महानिदेशक के. सेल्वराज ने कहा कि जल्द केंद्रीय कारागार अंबाला में भी जेल रेडियो की शुरुआत कर दी जाएगी. फरीदाबाद की जेल से 5 महिला बंदियों को भी रेडियो जॉकी की ट्रेनिंग दी गई है.