नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिला कारागार में कैदियों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर मानवाधिकार आयोग की टीम ने जेल का दौरा किया और जरूरी दिशा-निर्देश जेल के अधिकारियों को दिए.
फरीदाबाद जिला जेल में मानवाधिकार चेयरमैन और हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस एसके मित्तल अपने सदस्यों के साथ कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं को जांचने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने कैदियों के बीच उनसे बातचीत करते हुए उनसे सवाल जवाब किए. इस दौरान कैदियों ने जेल में खाने से लेकर साफ-सफाई की व्यवस्था को ठीक बताया.
पूर्व चीफ जस्टिस और आयोग के चेयरमैन एसके मित्तल में कैदियों से बातचीत के बाद कहा कि जेल में बंद 20% कैदी ऐसे हैं जिनसे कोई मिलने के लिए नहीं आता. ऐसे कैदियों को जेल की कैंटीन से सामान लेने में परेशानी आ रही है. उनकी इस परेशानी को देखते हुए उन्हें कैदियों द्वारा किए जा रहे काम के बदले मिलने वाले पैसों को कैंटीन में जमा कराने को जेल सुप्रीडेंट से कहा है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही ये व्यवस्था शुरू हो जाएगी. जिससे ऐसे कैदियों को बड़ी राहत मिलेगी. जिन्हें पैसों की तंगी के चलते कैंटीन से सामान खरीदने में परेशानी आ रही है.