नई दिल्ली/कैथल: दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा के कैथल में गृहमंत्री अमित शाह कांग्रेस के कद्दावर नेता रणदीप सुरजेवाला के गढ़ से अपनी चुनावी रैली की शुरुआत कर रहे हैं. अब से कुछ ही देर में अमित शाह कैथल में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. कैथल में होने वाली रैली की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं इस रैली में शाह 10 से 12 हजार लोगों को संबोधित करेंगे.
बरवाला में होने वाली जनसभा को किया गया रद्द
हरियाणा में अमित शाह की चार जनसभाएं होनी थीं, लेकिन कैबिनेट मीटिंग के कारण उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब चार की जगह वह तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. शाह की रैलियां कैथल, लोहारू और महम में होंगी. बरवाला में होने वाली जनसभा को रद्द किया गया है.
14 अक्टूबर को भी हरियाणा दौरे पर रहेंगे अमित शाह
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 9 के बाद 14 अक्टूबर को चार रैलियां करेंगे. बताया जाता है कि शाह 14 अक्टूबर को टोहाना में स्थानीय विधानसभा के साथ ही रतिया और नरवाना विधानसभा की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे. उसी दिन दोपहर एक बजे अमित शाह पंचकूला में कालका और पंचकूला विधानसभा की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे.
पंचकूला में जनसभा को संबोधित करने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करनाल पहुंचेंगे. करनाल में वह इंद्री, असंध और नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रैली करेंगे. शाह की चौथी रैली बादशाहपुर में होगी, जहां वह गुरुग्राम, बादशाहपुर, पटौदी और बादली विधानसभा क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे.