नई दिल्ली/फरीदाबाद : बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी स्थित चौहान नर्सिंग होम में बीती शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान नर्सिंग होम से अवैध दवाईयां, ऑपरेशन करने वाले औजार सहित लिंग जांच के एवज में लिए गए 15,000 रुपये बरामद किए हैं.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में घर के अंदर चलाए जा रहे नर्सिंग होम में लिंग जांच और गर्भपात जैसे काम किए जाते हैं. इसी के आधार पर पलवल और फरीदाबाद की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए चावला कॉलोनी में चौहान नर्सिंग होम में छापेमारी की.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 7 लाख से पार सक्रिय कोरोना संक्रमित, 24 घण्टे में 81 मौत
नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को काफी समय से शिकायत मिल रही थी कि बल्लभगढ़ के चावला कॉलोनी में अवैध रूप से लिंग जांच और गर्भपात करने का काम चल रहा है. इसी के आधार पर स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया है.
उन्होंने बताया कि मौके पर अवैध दवाईयां, एमटीपी किट और ऑपरेशन करने वाले औजार भी बरामद हुए हैं. फिलहाल स्वास्थ विभाग की टीम की ओर से डॉक्टर दंपत्ति के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- नोएडा: अंतिम संस्कार के लिए 24 घंटे बाद मिली जगह, पूरा परिवार संक्रमित