नई दिल्ली/पलवल: हरियाणा पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है जिसके तहत हर रोज प्रदेश में नशा तस्करों को काबू किया जा रहा है. वहीं पलवल में अब नशा तस्करों की खैर नहीं है क्योंकि पलवल पुलिस ने युद्ध स्तर पर नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में सोमवार को पलवल सीआईए पुलिस ने जिले में 619 किलो 450 ग्राम गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत कारवाई करते हुए केस दर्ज किया है.
पलवल पुलिस कप्तान दीपक गहलावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से एक ट्रक में नशे की खेप पलवल लाई जा रही है. बीती रात क्राइम ब्रांच की टीम पलवल-अलीगढ मार्ग पर व्हीकल चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई. कार के पीछे-पीछे आ रहे केंटर को रोककर चैक किया तो ट्रक की छत पर बड़ी चालाकी से एक सेड बनाया हुआ था जिसमें गांजा पत्ती भरी हुई थी.
तहसीलदार रोहतास कुमार की निगरानी में तोले गए गांजे का वजन 619 किलोग्राम 450 ग्राम पाया गया जिसकी मार्केट कीमत 48 लाख के करीब बताई जा रही है. पुलिस केंटर से चालक और परिचालक को पकड़ा गया है जिनकी पहचान गांव सैलोठी निवासी दीपक और मथुरा जिले के गांव महराना निवासी सुखदेव के तौर पर हुई है. ये लोग उड़ीसा से इस गांजे को पलवल और फरीदाबाद में सप्लाई के लिए ला रहे थे. पुलिस पूछताछ में आरोपी दीपक और सुखदेव ने बताया कि पुलिस को चकमा देकर फरार होने वाली कार केंटर को पायलट कर रही थी.
कार में पलवल निवासी बब्लू पंडित, गाव सैलोठी निवासी राजेश, विजय और उसका भांजा सवार थे जो कि नशा तस्करी के कारोबार में शामिल थे. पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. वहीं कार सवार फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है और जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा. अरेस्ट किए गए दीपक और सुखदेव को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.