ETV Bharat / city

हनीट्रैप में फंसाकर RMP डॉक्टर से पैसे मांगने के आरोप में चार गिरफ्तार - पलवल न्यूज

पलवल में आरएमपी डॉक्टर को रेप के झूठे मामले में फंसा कर चार लोगों ने बंधक बना लिया और उसके बेटे से दो लाख रुपये की मांग की. मामले में अमरपुर चौकी ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

four accused arrested for kidnapping rmp doctor in palwal
हनीट्रैप मामला
author img

By

Published : May 30, 2020, 9:50 AM IST

नई दिल्ली/पलवल: आरएमपी डॉक्टर को बंधक बनाकर दो लाख रुपये मांगने के आरोप में अमरपुर चौकी पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

हनीट्रैप में फंसाकर आरएमपी डॉक्टर से पैसे मांगने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

क्या है मामला?

अमरपुर चौकी इंचार्ज प्रीतम ने बताया कि बलई गांव के रहने वाले शिवकुमार ने 23 मई को अमरपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उसके पिता विष्णु आरएमपी डॉक्टर हैं और वे अमरपुर चौक पर दुकान किए हैं. उसने बताया कि 23 को उसके पिताजी घर नहीं पहुंचे तो वह दुकान पर आकर देखा. दुकान बंद थी और बाइक बाहर खड़ी थी. जिसके बाद वह मामले की शिकायत पुलिस को दी.

चौकी इंचार्ज प्रीतम ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 26 मई को विष्णु अपने बेटे शिवकुमार के पास फोन करके दो लाख रुपये लेकर आने की बात कही. शिवकुमार ने यह बात पुलिस को बता दी. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर फोन के आधार पर मौके पर दबिश दी. वहीं एक कमरे से विष्णु को बरामद कर लिया गया.

साथ ही पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को भी काबू किया. पूछताछ में विष्णु ने बताया कि उसे फोन कर दवाई देने के लिए बुलाया गया था. जब वह दवाई लेकर मौके पर पहुंचा तो उसे कमरे में बैठा लिया गया. वहां पर दो व्यक्ति और दो महिला मौजूद थे. उन्होंने रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपये की मांग की.

चौकी इंचार्ज प्रीतम ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सपाल उर्फ जावेद निवासी डूडोंली, विनोद निवासी हंसापुर गांव बताया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. शुक्रवार को रिमांड अवधी खत्म होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

नई दिल्ली/पलवल: आरएमपी डॉक्टर को बंधक बनाकर दो लाख रुपये मांगने के आरोप में अमरपुर चौकी पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

हनीट्रैप में फंसाकर आरएमपी डॉक्टर से पैसे मांगने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

क्या है मामला?

अमरपुर चौकी इंचार्ज प्रीतम ने बताया कि बलई गांव के रहने वाले शिवकुमार ने 23 मई को अमरपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि उसके पिता विष्णु आरएमपी डॉक्टर हैं और वे अमरपुर चौक पर दुकान किए हैं. उसने बताया कि 23 को उसके पिताजी घर नहीं पहुंचे तो वह दुकान पर आकर देखा. दुकान बंद थी और बाइक बाहर खड़ी थी. जिसके बाद वह मामले की शिकायत पुलिस को दी.

चौकी इंचार्ज प्रीतम ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. 26 मई को विष्णु अपने बेटे शिवकुमार के पास फोन करके दो लाख रुपये लेकर आने की बात कही. शिवकुमार ने यह बात पुलिस को बता दी. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर फोन के आधार पर मौके पर दबिश दी. वहीं एक कमरे से विष्णु को बरामद कर लिया गया.

साथ ही पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को भी काबू किया. पूछताछ में विष्णु ने बताया कि उसे फोन कर दवाई देने के लिए बुलाया गया था. जब वह दवाई लेकर मौके पर पहुंचा तो उसे कमरे में बैठा लिया गया. वहां पर दो व्यक्ति और दो महिला मौजूद थे. उन्होंने रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपये की मांग की.

चौकी इंचार्ज प्रीतम ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सपाल उर्फ जावेद निवासी डूडोंली, विनोद निवासी हंसापुर गांव बताया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया. शुक्रवार को रिमांड अवधी खत्म होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.