नई दिल्ली/फरीदाबाद: जिला के राजपुरा गांव में आग का तांडव देखने मिला. बताया जा रहा है कि राजपुरा गांव के जंगल में अचानक से आग लग गई. जिसके चलते चारों तरफ आग की लपटें और धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था. बता दें कि आग लगने की खबर मिलते के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि आग के चलते करीब 3 एकड़ में फैले इस जंगल में सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गए. वहीं आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि राजपुरा गांव के जिस जंगल में आग लगी थी. वो 3 एकड़ जमीन पंचायत के पास खाली पड़ी थी. इस जमीन पर पेड़ पौधे लगे हुए थे. वहीं आग लगने के चलते 3 एकड़ का जंगल जलकर खत्म हो चुका है.
बता दें कि गर्मी चलते प्रदेशभर में आग लगने के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसको देखते हुए दमकल विभाग अपनी पूरी तैयारी किए हुए है. ताकि आग पर तुरंत काबू पाया जा सके. बताया जा रहा है कि राजपुरा गांव के जंगल में आग लगने का जैसे ही दमकल विभाग को पता चला तो उसने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को शांत करा दिया.