नई दिल्ली/फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के आदेश पर रात को 10 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि रात के समय सभी वाहनों की चेकिंग की जाएगी और अगर कोई संदिग्ध या अपराधी किस्म का व्यक्ति मिलता है तो उसे तुरंत हिरासत में लिया जाए.
ये भी पढ़ें: पानीपत में झगड़े के बाद पत्नी पहुंची मायके, पति ने निगला जहरीला पदार्थ
सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों सभी क्राईम ब्रांच और सभी थाना प्रबन्धक और चौकी प्रभारियों ने नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग की. इस दौरान थाना प्रभारियों ने अपने-अपने इलाकों के सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की.
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद: 30 ग्राम हेरोइन के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
फरीदाबाद पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 5,749 छोटे-बड़े वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 2,404 टू व्हीलर, 1,947 कार और 719 लाइट व्हीकल और 679 हैवी व्हीकल चेक किए गए. चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट और अन्य कानुन के तहत 181 हलके और भारी वाहनों के चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और 12 वाहनों को इंपाउंंड किया गया.
ये भी पढ़ें: रोहतक के निंदाना गांव में गैंगवॉर! चार युवकों को गोली मारी, दो की मौत
चेकिंग के अभियान के तहत 236 होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड इत्यादि सार्वजनिक स्थानों को चेक कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं संदिग्ध पाए जाने वाले 401 लोगों के पर्चे अजनबी (स्ट्रेंजर रोल) काट कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई. पुलिस ने चेकिंग के दौरान 47 क्वार्टर इंग्लिश शराब, 2 देसी कट्टा, 1 चाकू और 30,310 रुपए कैश भी बरामद किया.