नई दिल्ली/फरीदाबाद: नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स के चार करोड़ 40 लाख रुपये जमा ना करवाने पर एस्कॉर्ट कंपनी का कॉरपोरेट ऑफिस सील कर दिया. हालांकि 2 घंटे बाद कंपनी की बकाया टैक्स का भुगतान 2 दिन में करने की अंडरटेकिंग के बाद सील खोल दी गई. बता दें कि 2 दिन पहले ही एस्कॉर्ट ग्रुप के चेयरमैन निखिल नंदा की मां ऋतु नंदा का देहांत हो गया था.
एमसीएफ कमिश्नर के मुताबिक एस्कॉर्ट ग्रुप पर 4 करोड़ 40 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स का बकाया था. जिसको लेकर कई बार उन्हें नोटिस भी दिए गए, लेकिन जब टैक्स जमा नहीं किया गया तो फिर आज सुबह एस्कॉर्ट्स ग्रुप का कारपोरेट ऑफिस सील कर दिया गया.
बाद में उन्होंने पैसे जमा करने की अंडरटेकिंग दी जिसके बाद सील को खोल दी गई. एमसीएफ कमिश्नर ने कहा कि करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है जिसे लोग जल्दी कराना सुनिश्चित करें वरना सीलिंग की कार्रवाई मुमकिन है.