नई दिल्ली/फरीदाबाद: कोरोना वायरस को मात देने के लिए देश में आज जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया है. फरीदाबाद में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. फरीदाबाद में सड़कें और मार्केट पूरी तरह से बंद हैं.
फरीदाबाद से गुजर रहे नेशनल हाईवे नंबर 19 सड़कें खाली दिखाई दे रही हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. ये हाईवे दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, आगरा और झांसी जैसे बड़े शहरों को जोड़ता है. इस हाईवे से रोजाना लाखों की संख्या में वाहन निकलते हैं, लेकिन जनता कर्फ्यू के आह्वान के बाद आज यहां पर कोई भी वाहन दिखाई नहीं दे रहा है.
बंद बाजार, ताले लगी दुकान और सुनसान सड़कें साफ बता रही हैं कि लोगों ने जनता कर्फ्यू के जरिए कोरोना की चेन को तोड़ने का मन बना लिया है और लोग घरों के अंदर रहकर जनता कर्फ्यू को समर्थन कर रहे हैं. सड़क से लेकर गलियों तक कहीं भी भीड़ दिखाई नहीं दे रही है.
पीएम मोदी ने देश के संबोधन में देशवासियों से अपील की थी कि रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर में ही रहें. पीएम मोदी ने इसे जनता कर्फ्यू का नाम दिया था. पूरे हरियाणा में रविवार की सुबह से ही इस जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है. जनता कर्फ्यू के जरिए हम 14 घंटे अपने घर में रहकर कोरोना वायरस की एक बड़ी कड़ी तोड़ सकते हैं.