नई दिल्ली/फरीदाबाद: दिल्ली-एनसीआर सहित फरीदाबाद में शीतलहर के साथ-साथ घना कोहरा भी लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. ऐसे में सड़क पर चलने वाले वाहनों की संख्या में भी कमी आ गई है और उनकी रफ्तार भी धीमी हो गई है.
फरीदाबाद में देर रात से ही कोहरे ने अपना असर बनाना शुरू कर दिया. शीतलहर की चपेट में पहले से ही इलाका था अब घनी धुंध होने के कारण शहर में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. घरों के ऊपर मानों धुंध की चादर छा गई है. ऐसे में काफी कम संख्या में लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.
ये भी पढ़िए: हिसार: RTI के तहत सूचना न देने पर तहसीलदार व राज्य सूचना अधिकारी पर लगा जुर्माना
शीतलहर के चलते जहां पहले से ही सर्दी का प्रकोप था वहीं घनी धुंध ने सड़क पर चलने वाले वाहनों की संख्या भी घटा दी है. ऐसे में सड़क पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार भी धीमी दिखाई दे रही है. लोग घरों में ही सर्दी से बचाव कर रहे हैं. सुबह के समय तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया और घनी धुंध ने इलाके को अपनी चपेट में लंबे समय तक रखा.