नई दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक शॉप और शोरूम से लाखों के महंगे आइटम और महंगे मोबाइल चोरी करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. इस मामले में गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
दिन में ड्राइवर, रात में चोर
डीसीपी डॉ अ. कोन ने बताया कि यह चारों दिन में ड्राइवर का काम करते थे, लेकिन रात में शॉप और शो रूम का शटर तोड़कर सामान चुराते थे. पुलिस टीम ने इनके पास से 41 न्यू ब्रांडेड मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई टेंपो भी बरामद की है.
डीसीपी ने बताया कि एसीपी सुभाष वत्स की देख-रेख में इंस्पेक्टर अजमेर सिंह और एसआई नवीन कुमार की टीम ने इस गिरोह को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह ने हाल ही में वसंत कुंज नॉर्थ इलाके में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. वहीं पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह गैंग पहले भी वसंत कुंज, महिपालपुर और वेस्ट दिल्ली के कई इलेक्ट्रॉनिक शॉप और शोरूम में इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
कम कीमत पर बेच दिया करते थे
पुलिस को यह भी पता चला कि यह गिरोह वारदात में चुराए गए इलेक्ट्रॉनिक आइटम और महंगे मोबाइल, अपने जानने वाले रिसीवर के जरिए कम कीमत पर बेच दिया करते थे.