नई दिल्ली : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने दिल्ली में वेलनेस समिट का आयोजन किया. इसे संबोधित करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने समग्र कल्याण अस्तित्व की दिशा में अपने आप को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए मोहल्ला क्लीनिक को स्वास्थ्य काउंसलिंग का पहला और बेहतर स्तर करार दिया.
'बीमारी का विपरीत विश्राम'
सीआईआई को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने समग्र कल्याण की बढ़ती जरूरत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केवल शारीरिक ही नहीं, मानसिक व सामाजिक स्वास्थ और उसकी देखभाल भी समान रूप से आवश्यक है. उन्होंने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए उनका मंत्र केवल अपने मन को विश्राम देना है. उनके मुताबिक, बीमारी का विपरीत है विश्राम, जो केवल स्वयं के आत्मनिरीक्षण से प्राप्त हो सकता है.
कार्य जीवन संतुलन पर चर्चा
सीआईआई दिल्ली वेलनेस समिट 2020 में रोग प्रतिरोधक शक्ति के लिए वैलनेस और कार्य-जीवन के संतुलन पर भी चर्चा हुई. इस समिट में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया. इसमें सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के चेयरमैन आदित्य बेरलिया, डायरेक्टरेट ऑफ आयुष दिल्ली सरकार में डायरेक्टर डॉ. राज मनचंदा और दैवम वैलनेस के फाउंडर एवं एमडी डॉ. आलोक चोपड़ा शामिल रहे.