नई दिल्ली/फरीदाबाद: सरकार की गाइडलाइन के बाद आज से फरीदाबाद में भी सिनेमा हॉल खोल दिए गए हैं. लंबे इंतजार के बाद सिनेमा प्रेमियों के लिए सिनेमा मालिकों की तरफ से कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखकर इंतजाम किए गए हैं.
क्राउन प्लाजा मॉल की मैनेजर निशा की मानें तो आज सिनेमा खोल दिए गए हैं, लेकिन सरकार के द्वारा जो नियम और आदेश दिए गए हैं उसके अनुसार ही लोग सिनेमा में आकर फिल्म देख सकते हैं.
उचित दूरी, फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर जैसे विषयों पर खास ध्यान दिया जाएगा. इतना ही नहीं, हर शो के बाद पूरे सिनेमाघर को सैनिटाइज किया जाएगा और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा. वहीं सिनेमाघर में फूड कॉर्नर को फिलहाल बंद रखने के लिए विचार विमर्श किया गया है.
सिनेमा में कैसे मिलेगी एंट्री?
- कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिए कॉन्टैक्ट नंबर देना होगा
- थर्मल स्क्रीनिंग होगी
- मास्क लगाना होगा
- एंट्री-एग्जिट पॉइंट और कॉमन एरिया में हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी
- एसिम्प्टोमैटिक लोगों को ही एंट्री देनी होगी
- जो लोग कोरोना गाइडलाइन ना मानें, उनसे सख्ती से पेश आएं
कैसे लगेंगे शो, क्या होगा टाइम?
- दो शो के बीच का वक्त अलग-अलग होगा
- एक शो खत्म होने और दूसरा शुरू होने का एक ही वक्त नहीं रखा जा सकता
- एक शो खत्म होने पर लोगों को उनकी सीटों की कतार के हिसाब से बाहर निकाला जाएगा ताकि डिस्टेंसिंग रहे
- एक शो खत्म होने के बाद पूरा हॉल सैनिटाइज होगा, फिर दूसरे शो के लिए लोग आकर बैठ सकेंगे
- कोई व्यक्ति पॉजिटिव मिले तो पूरे परिसर को डिसइन्फेक्ट करना होगा
- लोग कतार में अंदर-बाहर जाएं, इसके लिए इंटरवल का वक्त बढ़ाया गया है