नई दिल्ली/फरीदाबाद: पूरे प्रदेश के साथ-साथ फरीदाबाद में भी भू-जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है. भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी दर्पण जैन ने इसी विषय को लेकर जिले के सभी विभागों के आला अधिकारियों के साथ सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में बैठक की.
इस मौके पर जिला उपायुक्त अतुल द्विवेदी समेत सिंचाई विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, हरियाणा विकास प्राधिकरण और पंचायत विभाग समेत तमाम विभागों के आलाअधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान केंद्रीय जल शक्ति अभियान समीक्षा टीम को फरीदाबाद में जलस्तर को बेहतर बनाने के लिए जिला उपायुक्त अतुल द्विवेदी ने पूरी जानकारी दी. वहीं सभी विभागों के अधिकारियों ने जल संरक्षण के बारे में अपने-अपने विभागों के सभी स्रोतों की जानकारी मुहैया कराई.
इस मौके पर ज्वाइंट सेक्रेट्री दर्पण जैन ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से फरीदाबाद में गिरते भू-जल स्तर को लेकर दो तरह की नीति बनाई गई है. जिसमें पहली शॉर्ट प्लानिंग के तहत 3 महीने में अर्बन और रूरल एरिया में जितने भी जल स्रोत हैं, उनको ढूंढना और जल संचयन करना. इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में खराब हो चुके बोरवेल को इंजेक्शन सिस्टम में तब्दील कर उनके द्वारा बरसाती पानी को नीचे पहुंचाने की भी तैयारी की जा रही है.
दर्पण जैन ने कहा कि दूसरी प्लानिंग लॉन्ग टर्म बनाई गई है, जिसमें चेक डैम, नए तालाबों की खुदाई और लगातार ट्री प्लांटेशन समेत तमाम ऐसे उपायों पर ध्यान दिया जाएगा जो गिरते भूजल स्तर को सुधार सकें.