नई दिल्ली/फरीदाबाद: एक तरफ जहां अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया गया. तो वहीं फरीदाबाद में आईएमटी में नई पहल की शुरुआत की गई. कोरोना के बीच अस्पतालों में ब्लड की हो रही कमी को देखते हुए एचएसआईआईडीसी विभाग की तरफ से ब्लड कैंप का आयोजन किया गया. इस मौके पर एक ही दिन में ढाई सौ यूनिट ब्लड इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया.
एचएसआईआईडीसी के स्टेट ऑफिसर विकास चौधरी ने कहा कि ये अभियान लगातार एक हफ्ते तक चलाया जाएगा और आईएमटी में तमाम कंपनियों में विभाग की तरफ से सैनिटाइजर और मास्क भी बांटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगले कई दिनों तक उनका यह ब्लड डोनेशन कैंप चलेगा. जिसमें ब्लड इकट्ठा किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस कोरोना महामारी के दौर में अस्पतालों को ब्लड की कमी हो रही है. इसलिए हम ब्लड के साथ-साथ लोगों का कोरोना टेस्ट भी करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी बांटे जाएंगे.
उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंपों से जहां ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति हो सकेगी. वहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों का भी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, क्योंकि ब्लड देना स्वास्थ्य के लिए भी बेहद अच्छा माना जाता है.