ETV Bharat / city

बल्लभगढ़: महापंचायत के दौरान कांग्रेस विधायक पर जूता फेंकने का प्रयास - ballabhgarh nikita murder neeraj sharma

एनआईटी-86 से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा पर एक शख्स ने जूता फेंकने का प्रयास किया. लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सका. महापंचायत में मौजूद लोगों ने शख्स को जूता फेंकने से पहले ही पकड़ लिया.

Attempt to throw shoe at Congress MLA neeraj sharma during Mahapanchayat ballabhgarh
बल्लभगढ़: महापंचायत के दौरान कांग्रेस विधायक पर जूता फेंकने का प्रयास
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 5:18 AM IST

नई दिल्ली/फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर बल्लभगढ़ में महापंचायत का आयोजन हुआ. वहीं महापंचायत के दौरान एनआईटी-86 से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा पर एक शख्स ने जूता फेंकने का प्रयास किया.

बल्लभगढ़: महापंचायत के दौरान कांग्रेस विधायक पर जूता फेंकने का प्रयास

हालांकि, वो इसमें कामयाब नहीं रहा. पंचायत में बैठे लोगों ने उसको जूता फेंकने से पहले ही पकड़ लिया. जैसे ही विधायक नीरज शर्मा ने पंचायत में भाषण देना शुरू किया, तो युवक चिल्लाते हुए आया और कांग्रेसी विधायक पर जूता फेंकने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसको पकड़ लिया.

बता दें कि निकिता हत्याकांड में रविवार को पीड़ित परिवार और उनके समर्थकों द्वारा बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में एक महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में आए लोगों ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग की.

इसी दौरान वहां मौजूद कुछ युवा उत्तेजित हो उठे और दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. कुछ शरारती तत्वों ने नेशनल हाईवे पर कुछ दुकानों को निशाना बनाया, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया. इस दौरान हाईवे पर यातायात करीब आधे घंटे तक बाधित रहा. हालांकि थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य हो गई.

नई दिल्ली/फरीदाबाद: निकिता हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर बल्लभगढ़ में महापंचायत का आयोजन हुआ. वहीं महापंचायत के दौरान एनआईटी-86 से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा पर एक शख्स ने जूता फेंकने का प्रयास किया.

बल्लभगढ़: महापंचायत के दौरान कांग्रेस विधायक पर जूता फेंकने का प्रयास

हालांकि, वो इसमें कामयाब नहीं रहा. पंचायत में बैठे लोगों ने उसको जूता फेंकने से पहले ही पकड़ लिया. जैसे ही विधायक नीरज शर्मा ने पंचायत में भाषण देना शुरू किया, तो युवक चिल्लाते हुए आया और कांग्रेसी विधायक पर जूता फेंकने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसको पकड़ लिया.

बता दें कि निकिता हत्याकांड में रविवार को पीड़ित परिवार और उनके समर्थकों द्वारा बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में एक महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में आए लोगों ने पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग की.

इसी दौरान वहां मौजूद कुछ युवा उत्तेजित हो उठे और दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. कुछ शरारती तत्वों ने नेशनल हाईवे पर कुछ दुकानों को निशाना बनाया, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पथराव कर दिया. इस दौरान हाईवे पर यातायात करीब आधे घंटे तक बाधित रहा. हालांकि थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.