ETV Bharat / city

अनिल विज ने केजरीवाल पर कसा तंज, कोरोना मरीजों को लेकर भी दिया बड़ा बयान

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते कहा कि केजरीवाल संसाधनों की कमी का रोना बंद करे और विज्ञापन देने की बजाय संसाधनों की कमी को बढ़ाने का काम करें.

anil-vij-statement-on-arvind-kejriwal-and-lockdown-in-delhi
अनिल विज ने केजरीवाल पर कसा तंज
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 10:09 PM IST

नई दिल्ली/अंबाला: दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा संसाधनों की कमी को लेकर दिए गए बयान पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने तंज कसा है.

अनिल विज ने केजरीवाल पर कसा तंज

अनिल विज ने कहा कि उन्हें तो हमेशा ही रोना रोने की आदत है. अगर संसाधनों की कमी है तो खर्चे कम करके संसाधनों को पूरा किया जाए. विज ने कहा कि दिल्ली के सीएम विज्ञापन पर पैसा खर्च कर रहे हैं. यदि कोई संसाधन की कमी है तो वह व्यवस्था कर लें, जो वह विज्ञापन पर खर्च कर रहे हैं वह दवाईयों पर खर्च कर लें.

वहीं विज ने कहा कि जितनी भी गैर भाजपा सरकारें हैं वह संसाधन ना होने का झूठा प्रचार कर रही हैं, जबकि संसाधन उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकारों का दायित्व है.

वहीं विज ने बताया कि हरियाणा में संसाधनों की कोई कमी नहीं है. हमने पहले ही उच्च अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि किसी भी चीज की कमी नहीं आई चाहिए. चाहे उसके लिए प्राइवेट अस्पतालों को ही क्यों नहीं एक्वायर करना पड़े. साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकतर मरीज दिल्ली से सटे हुए जिलों के हैं और हम उनका इलाज पूरी क्षमता के साथ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन, केजरीवाल ने बताया सरकार का प्लान

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में आगामी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. ये सोमवार रात (आज) 10 बजे से लागू होगा और अगले एक सप्ताह तक चलेगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के कई अस्पतालों में मामले बढ़ रहे हैं और बैड कम पड़ रहे हैं. बढ़ते कोरोना के कारण सोमवार रात 10 बजे से लेकर आगामी 26 अप्रैल तक दिल्ली में पूर्ण कर्फ्यू लगाया जा रहा है.

नई दिल्ली/अंबाला: दिल्ली में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा संसाधनों की कमी को लेकर दिए गए बयान पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने तंज कसा है.

अनिल विज ने केजरीवाल पर कसा तंज

अनिल विज ने कहा कि उन्हें तो हमेशा ही रोना रोने की आदत है. अगर संसाधनों की कमी है तो खर्चे कम करके संसाधनों को पूरा किया जाए. विज ने कहा कि दिल्ली के सीएम विज्ञापन पर पैसा खर्च कर रहे हैं. यदि कोई संसाधन की कमी है तो वह व्यवस्था कर लें, जो वह विज्ञापन पर खर्च कर रहे हैं वह दवाईयों पर खर्च कर लें.

वहीं विज ने कहा कि जितनी भी गैर भाजपा सरकारें हैं वह संसाधन ना होने का झूठा प्रचार कर रही हैं, जबकि संसाधन उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकारों का दायित्व है.

वहीं विज ने बताया कि हरियाणा में संसाधनों की कोई कमी नहीं है. हमने पहले ही उच्च अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि किसी भी चीज की कमी नहीं आई चाहिए. चाहे उसके लिए प्राइवेट अस्पतालों को ही क्यों नहीं एक्वायर करना पड़े. साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकतर मरीज दिल्ली से सटे हुए जिलों के हैं और हम उनका इलाज पूरी क्षमता के साथ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन, केजरीवाल ने बताया सरकार का प्लान

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में आगामी 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. ये सोमवार रात (आज) 10 बजे से लागू होगा और अगले एक सप्ताह तक चलेगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के कई अस्पतालों में मामले बढ़ रहे हैं और बैड कम पड़ रहे हैं. बढ़ते कोरोना के कारण सोमवार रात 10 बजे से लेकर आगामी 26 अप्रैल तक दिल्ली में पूर्ण कर्फ्यू लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.