नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस में लड़की के साथ हुई घिनौनी वारदात के खिलाफ यूथ स्वराज दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज पूर्व विधायक वीर सिंह धींगान के नेतृत्व में नंदनगरी स्थित डीएम कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मांग थी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए अगर पीड़िता को जल्द इंसाफ नहीं दिया गया तो सड़क से संसद तक आंदोलन चलाया जाएगा.
यूथ स्वराज दल का प्रदर्शन
यूथ स्वराज दल के सैकड़ों कार्यकर्ता अपने हाथों में हाथरस पीड़िता को इंसाफ दिलाने और यूपी की योगी सरकार के खिलाफ हाथों में बैनर पोस्टर और साइन बोर्ड लेकर नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय के बाहर पहुंचे. प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की और पीड़िता को इंसाफ दिए जाने की मांग की.
'जल्द मिले न्याय और पीड़ित परिवार को मुआवजा'
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व पूर्व विधायक वीर सिंह धींगान कर रहे थे. इस मौके पर उनके साथ यूथ स्वराज दल के अनिल शील और महासचिव हरिकिशन टांक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. पूर्व विधायक वीर सिंह धींगान ने कहा कि जब तक बेटी को इंसाफ नहीं दिया जाता तब तक यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा. आज हर कोई देख रहा है कि कैसे योगी सरकार पुलिस प्रशासन की मदद लेकर पीड़ित परिवार की आवाज को दबाने में लगी हुई है. उन्होंने दोषियों को विशेष अदालत के जरिए जल्द ही सजा दिलाए जाने के साथ ही पीड़ित परिवार को पचास लाख का मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है.
'न्याय मिलने तक आंदोलन जारी'
इस मौके पर यूथ स्वराज दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए वह दिल्ली की सड़कों से लेकर संसद तक आंदोलन चलाएंगे और पीड़ित परिवार को इंसाफ दिए जाने तक यह आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.
पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए जगह-जगह प्रदर्शन
हाथरस की पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए आज देशभर में आंदोलन का दौर चल रहा है. हर तरफ पीड़िता को इंसाफ और दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग जोर पकड़ रही है. लेकिन हाथरस में आए दिन घट रहे नए घटनाक्रम से हर कोई हैरान और परेशान है और यूपी सरकार को शंका भरी निगाह से देख रहा है.