ETV Bharat / city

लक्ष्मी नगर: भूख के खिलाफ जारी है समसपुर गांव के युवाओं की जंग - etv bharat news

कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसमें लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है. सरकारें जहां प्रवासी कामगार मजदूरों का बोझ उठाने को तैयार नहीं है और उन्हें उनके प्रदेश भेजने में जुटी है. वहीं समाज में कई ऐसे समूह सक्रिय हैं, जो इस संकट की घड़ी में डटकर इन मजबूर मजदूरों और कामगारों के साथ खड़े नजर आ रहे है.

Youth of Samaspur village of Laxmi Nagar assembly are distributing food among poor in lockdown
गांव के युवा जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरित कर रहे हैं
author img

By

Published : May 5, 2020, 10:54 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसमें लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है. सरकारें जहां प्रवासी कामगार मजदूरों का बोझ उठाने को तैयार नहीं है और उन्हें उनके प्रदेश भेजने में जुटी हैं. वहीं, समाज में कई ऐसे समूह सक्रिय हैं, जो इस संकट की घड़ी में डटकर इन मजबूर मजदूरों और कामगारों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

गांव के युवा जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरित कर रहे हैं

दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले समसपुर गांव में भी युवाओं का ऐसा ही एक समूह लगातार इस क्षेत्र में रहने वाले गरीब मजदूरों के लिए खाने का प्रबंध कर रहा है.

नेताओं का मिल रहा सहयोग

इस टीम में शामिल अनमोल राणा ने बताया कि ये कार्य हमारा समूह लगातार बिना अवरोध के कर रहा है और न सिर्फ पका हुआ खाना बल्कि कच्चा राशन भी हम गरीब लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं. वह आगे बताते हैं कि शुरुआत में अपने साथियों के साथ इस काम को करने में कुछ दिक्कत भी आई थी, लेकिन अब सब ठीक चल रहा है. इतना ही नहीं अब तो अन्य नेताओं की ओर से भी सहयोग मिलने लगा है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू की ओर से तो अक्सर कुछ न कुछ सामग्री हमें उपलब्ध कराई जा रही है.

गरीब, लाचार लोगों की मदद

इसी समूह का हिस्सा स्थानीय नागरिक रवि चौहान और अमित चौहान न सिर्फ गरीबों के लिए अनमोल की इस टीम का प्रमुख हिस्सा बनकर काम कर रहे हैं. बल्कि इन्होंने तो अपने घर के दरवाजे इस नेक काम के लिए खोल दिए हैं. ये बताते हैं कि जब भी पका हुआ खाना बनता है तो उनके आंगन में ही बनता है.

रवि आगे कहते हैं कि संकट के इस समय में गरीब, लाचार लोगों की मदद कर सच में बेहद सुकून मिलता है. उन्होंने बताया कि 100 लोगों के लिए खाने का इंतजाम करने की यह मुहिम अब 400 लोगों तक जा पहुंची है और एक भी दिन इस काम में कठिनाई नहीं आई.

वहीं जो मजदूर मास्क पहनकर नहीं आते हैं, तो उन्हें पहले मास्क दिया जाता है और फिर खाना. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है.

नई दिल्ली: कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसमें लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है. सरकारें जहां प्रवासी कामगार मजदूरों का बोझ उठाने को तैयार नहीं है और उन्हें उनके प्रदेश भेजने में जुटी हैं. वहीं, समाज में कई ऐसे समूह सक्रिय हैं, जो इस संकट की घड़ी में डटकर इन मजबूर मजदूरों और कामगारों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

गांव के युवा जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरित कर रहे हैं

दिल्ली के लक्ष्मी नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले समसपुर गांव में भी युवाओं का ऐसा ही एक समूह लगातार इस क्षेत्र में रहने वाले गरीब मजदूरों के लिए खाने का प्रबंध कर रहा है.

नेताओं का मिल रहा सहयोग

इस टीम में शामिल अनमोल राणा ने बताया कि ये कार्य हमारा समूह लगातार बिना अवरोध के कर रहा है और न सिर्फ पका हुआ खाना बल्कि कच्चा राशन भी हम गरीब लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं. वह आगे बताते हैं कि शुरुआत में अपने साथियों के साथ इस काम को करने में कुछ दिक्कत भी आई थी, लेकिन अब सब ठीक चल रहा है. इतना ही नहीं अब तो अन्य नेताओं की ओर से भी सहयोग मिलने लगा है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू की ओर से तो अक्सर कुछ न कुछ सामग्री हमें उपलब्ध कराई जा रही है.

गरीब, लाचार लोगों की मदद

इसी समूह का हिस्सा स्थानीय नागरिक रवि चौहान और अमित चौहान न सिर्फ गरीबों के लिए अनमोल की इस टीम का प्रमुख हिस्सा बनकर काम कर रहे हैं. बल्कि इन्होंने तो अपने घर के दरवाजे इस नेक काम के लिए खोल दिए हैं. ये बताते हैं कि जब भी पका हुआ खाना बनता है तो उनके आंगन में ही बनता है.

रवि आगे कहते हैं कि संकट के इस समय में गरीब, लाचार लोगों की मदद कर सच में बेहद सुकून मिलता है. उन्होंने बताया कि 100 लोगों के लिए खाने का इंतजाम करने की यह मुहिम अब 400 लोगों तक जा पहुंची है और एक भी दिन इस काम में कठिनाई नहीं आई.

वहीं जो मजदूर मास्क पहनकर नहीं आते हैं, तो उन्हें पहले मास्क दिया जाता है और फिर खाना. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.