नई दिल्ली: करावल नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में स्वास्थ सुविधाओं का स्तर सुधारने का दावा करते हैं. लेकिन अपना इलाज कराने बेंगलुरु जाते हैं. अगर दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधा इतनी ही अच्छी है तो फिर केजरीवाल अपना इलाज दिल्ली में क्यों नहीं कराते.
प्रदूषण रोकने में विफल रही है आम आदमी पार्टी सरकार
योगी आदित्यनाथ द्वारा दावा किया जाता है कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में सुधार आया है. लेकिन हकीकत सबको पता है कि नवंबर-दिसंबर के महीने में दिल्ली में रहना मुश्किल हो जाता है. आम आदमी पार्टी इसे रोकने में पूरी तरह से विफल रही है और इसका पूरा इल्जाम केंद्र और पड़ोसी राज्य के सरकार पर डाले जा रही है जबकि हकीकत यह है कि दिल्ली सरकार प्रदूषण के बढ़ते स्तर को रोकने में नाकाम रही है.
नागरिकता कानून के नाम पर धरने करवा रही है विपक्षी पार्टियां
अपने संबोधन के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली में विपक्षी पार्टियां नागरिकता कानून के विरोध में धरना करवा रही हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं. लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी तो संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों से उसकी कीमत वसूली जाएगी. इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से हो चुकी है.