नई दिल्ली: वैक्सीन आने से पहले इससे जुड़ी तैयारियां पूरी की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली में आज से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में शामिल होने वाले हेल्थ केयर वर्कर्स की ट्रेनिंग शुरू हो रही है. वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली में करीब 3,500 हेल्थ केयर वर्कर्स को चुना गया है. इनमें से 1,800 कर्मचारी कोल्ड चेन पॉइंट्स पर तैनात रहेंगे. हर कोल्ड स्टोरेज फैसिलिटी पर 2 इनोक्युलेटर्स यानी टीका लगाने वाले कर्मी होंगे. ऐसे 600 हेल्थ वर्कर्स को कोल्ड चेन पॉइंट्स की मॉनिटरिंग के लिए प्रशिक्षित किया जाना है.
'चुने गए हैं 3500 हेल्थ केयर वर्कर्स'
वैक्सीनेशन के लिए चुने गए इन 3,500 हेल्थ केयर वर्कर्स में से करीब 600 लोग प्राइवेट सेक्टर से हैं और 200 ऐसे हैं, जो कैंटोनमेंट हॉस्पिटल और रेलवे हॉस्पिटल से जुड़े हैं. दिल्ली में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम में पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट और मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन की डायरेक्टर प्रो. डॉ सुनीला गर्ग ने बताया कि इस ट्रेनिंग के लिए एक व्यापक प्लान बनाया गया है. इसमें हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन के विषय में बताया जाएगा और वैक्सीन किस तरीके से दी जानी है, यह भी बताया जाएगा.
'हो चुकी है प्रमुख व्यक्तियों की ट्रेनिंग'
वैक्सीन के कारण अगर कोई प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसे किस तरह से रिकॉर्ड करना है, इसकी भी ट्रेनिंग दी जाएगी. इस ट्रेनिंग में सभी कर्मचारियों को केंद्र द्वारा तैयार कोविन सॉफ्टवेयर के बारे में भी बताया जाएगा. आपको बता दें कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से जुड़े हुए सभी सीनियर ऑफिसर्स और प्रमुख व्यक्तियों की ट्रेनिंग केंद्र सरकार द्वारा की जा चुकी है. गौरतलब है कि वैक्सीनेशन के पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन दी जाएगी. इसके लिये इनकी सूची तैयार की जा चुकी है.
'मोहल्ला क्लीनिक में भी कोल्ड चेन पॉइंट्स'
इसमें करीब 1 लाख 80 हजार हेल्थ केयर वर्कर्स हैं. इनमें से लगभग 1 लाख सरकारी सेक्टर से हैं, वहीं करीब 80 हजार प्राइवेट सेक्टर के हैं. वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली में लगभग 609 कोल्ड चेन पॉइंट्स चिन्हित किए गए हैं. ये कोल्ड चेन पॉइंट्स दिल्ली के बड़े अस्पतालों जैसे राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, लोकनायक अस्पताल, कस्तूरबा अस्पताल, बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल, जीटीबी अस्पताल में होंगे. वहीं, अर्बन पब्लिक हेल्थ सेंटर और मोहल्ला क्लीनिक तक में कोल्ड चेन पॉइंट्स बनाए जाने हैं.
ये भी पढ़े:-राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बनेगा पहला वैक्सीन सेंटर
'दुरुस्त की जा रही तैयारी'
राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बड़े स्तर पर वैक्सीन स्टोर करने की व्यवस्था हो रही है. गौरतलब है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बीते दिनों कहा था कि हम वैक्सीन आने से पहले अपनी तैयारियां दुरुस्त रखना चाहते हैं, ताकि वैक्सीन आने के 3-4 हफ्ते में ही पूरी दिल्ली को वैक्सीन दी जा सके. हालांकि वैक्सीन सबसे पहले हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी जानी है. उसके बाद बुजुर्ग और फिर पूरी दिल्ली को वैक्सीन दी जाएगी.