नई दिल्ली: घरेलू कलह के कारण छत से कूदी एक महिला की जान एक हेड कॉन्स्टेबल ने बचाई. गली में खड़े दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार दूबे इस दौरान घायल भी हो गए लेकिन महिला को खरोंच तक नहीं आने दी.
विजय विहार थाना क्षेत्र का मामला
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के विजय विहार थाने में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार दुबे ने बताया कि महिला घरे के पास निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के नीचे जाकर लेट गई थी. जिसकी जानकारी उन्हें एक निगम कर्मचारी ने तब दी जब बुध विहार फेस 1 इलाके की अपनी बीट में वो गश्त कर रहे थे.
उसके बाद मौके पर पहुंचकर उन्होंने परिवार की मदद से महिला को कूड़े वाली गाड़ी के आगे से हटाया. उसके बाद आसपास के लोग ये चिल्लाने लगे कि वो महिला छत से कूदने वाली है. देखते ही देखते उसने छत से छलांग लगा दी.
जिसके बाद वहां मौजूद हेड कॉन्स्टेबल ने महिला को लपक लिया. इस दौरान उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया. उनकी इस कार्यशैली पर विजय विहार थाने के एसएचओ सुरेन्द्र चहल काफी खुश नजर आए. उन्होंने ये भी कहा कि इनके लिए हमने इनाम की सिफारिश की है.