ETV Bharat / city

दिल्ली में महिला को छत से फेंका, हालत गंभीर, महिला आयोग ने भेजा नोटिस

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 7:13 PM IST

राजधानी के मयूर विहार में एक महिला के ऊपर जानलेवा हमला किया गया. महिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है. पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

महिला आयोग ने भेजा नोटिस
महिला आयोग ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली: पूर्वी जिले के मयूर विहार इलाके में 30 साल की एक महिला को छत से फेके जाने का मामला सामने आया है. महिला की हालत गंभीर है उसे मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि उसके देवर और ननद ने उसे छत से धक्का दिया है. घटना को दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है. पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित रचना की शादी तीन साल पहले मयूर विहार-1 थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी में रहने वाले पुनीत ऊंटवाल से हुई थी. रचना के परिजनों ने महिला आयोग को शिकायत दी है कि शुक्रवार शाम रचना के ससुराल वालों ने उन्हें सूचना दी थी कि रचना सीढ़ी से गिर गई है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रचना के परिजनों का आरोप है कि जब वह रचना के ससुराल पहुंचे तो पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि रचना को उसके देवर और ननद ने छत से धक्का दिया है.

महिला का चल रहा है इलाज

साथ ही रचना ने भी उन्हें बताया कि उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे और उसके देवर और ननद ने उसे छत से धक्का देकर गिराया है. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि इस पूरे मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

नोटिस पत्र
नोटिस पत्र

इसे भी पढे़ं: बदरपुर नाबालिग रेप पीड़िता से महिला आयोग की सदस्य ने की मुलाकात

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: पूर्वी जिले के मयूर विहार इलाके में 30 साल की एक महिला को छत से फेके जाने का मामला सामने आया है. महिला की हालत गंभीर है उसे मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि उसके देवर और ननद ने उसे छत से धक्का दिया है. घटना को दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है. पुलिस को नोटिस जारी कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित रचना की शादी तीन साल पहले मयूर विहार-1 थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी में रहने वाले पुनीत ऊंटवाल से हुई थी. रचना के परिजनों ने महिला आयोग को शिकायत दी है कि शुक्रवार शाम रचना के ससुराल वालों ने उन्हें सूचना दी थी कि रचना सीढ़ी से गिर गई है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रचना के परिजनों का आरोप है कि जब वह रचना के ससुराल पहुंचे तो पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि रचना को उसके देवर और ननद ने छत से धक्का दिया है.

महिला का चल रहा है इलाज

साथ ही रचना ने भी उन्हें बताया कि उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित कर रहे थे और उसके देवर और ननद ने उसे छत से धक्का देकर गिराया है. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि इस पूरे मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

नोटिस पत्र
नोटिस पत्र

इसे भी पढे़ं: बदरपुर नाबालिग रेप पीड़िता से महिला आयोग की सदस्य ने की मुलाकात

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.