नई दिल्ली: राजधानी के केशव पुरम थाना इलाके में महिला पर चाकू से हमला किया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार है. दीपचंद बंधु अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है. पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ और केशवपुरम थाने में दो अलग-अलग टीम बनाई है. जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया जा रहा है.
वारदात दिल्ली के केशवपुरम इलाके का है. यहां एक एक शख्स युवती के चेहरे पर चाकू मारकर फरार हो गया. युवती के चेहरे पर कई टांके आए हैं. केशव पुरम थाना पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला के परिजनों का आरोप है कि आकाश पंडित नाम का व्यक्ति जो उनके बच्चों को कई साल से पढ़ा रहा था. उसने महिला के ऊपर अपने साथ रहने का दबाव बनाया और कई बार धमकियां भी दी, जब महिला ने उसकी बात ना मानकर पुलिस को इसकी शिकायत की तो आरोपी ने माफी भी मांगी, लेकिन बीते बुधवार को उसने महिला के चेहरे पर चाकू जैसे धारदार हथियार से वार कर दिए.
महिला ने तीन महीने पहले भी इस आरोपी के खिलाफ शिकायत दी थी, जिसमें बताया था कि वह लगातार महिला को परेशान कर रहा है और अब बताया जा रहा है कि उसने बदला लेने के लिए महिला पर हमले किए. आरोपी मौके से फरार है. केशव पुरम थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की जांच करने में जुटी है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप