नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय परिसर में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. मृतक महिला का पति जेएनयू से पीएचडी कर रहा है. दिल्ली पुलिस को सुबह इसकी सूचना मिली.
मृतक महिला ब्रह्मपुत्र हॉस्टल में रहती थी. मृतक महिला का नाम माधुरी कुमारी है. जिसके पति का नाम संतोष है. संतोष जेएनयू से पीएचडी कर रहा है. महिला की उम्र 26 साल है. उसने ब्रह्मपुत्र हॉस्टल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाई, या वो किन हालातों में गिरी है वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
माधुरी अकसर बीमार रहती थी उसे दौरे आते थे. 25 अगस्त को भी माधुरी को दौरा आया था. जिसे सफदरजंग दिखाने के बाद वापस हॉस्टल में ले आए थे. माधुरी के पति संतोष का कहना है कि वह बाथरूम में था उसके बाद माधुरी छत से कूदकर अपनी जान दे दी. जिस हालत में माधुरी का शव मिला है उसके शरीर पर सिर पर चोट के निशान के अलावा कहीं पर भी चोट के निशान नहीं है.
माधुरी भी पढ़ी लिखी थी बावजूद इसके उसने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है. पुलिस एक तरफ संतोष के बयान पर जांच कर रही है. वहीं माधुरी की मौत कोई हादसा है या फिर हत्या दिल्ली पुलिस, तीनों ही एंगल से जांच कर रही है. फिलहाल माधुरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दिल्ली पुलिस की टीम माधुरी के पति और ब्रह्मपुत्र हॉस्टल के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
साउथ वेस्ट दिल्ली के अतिरिक्त DCP अमित गोयल के मुताबिक, अस्पताल से सूचना आई कि JNU में महिला ने खुदकुशी की. मृतक महिला की 3-4 महीने पहले शादी हुई थी. वह पति के साथ हॉस्टल में रहती थी. कल रात उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ा, उनके पति उन्हें अस्पताल लाए और बाद में छुट्टी हुई. हमें सुसाइड नोट नहीं मिला है.