ETV Bharat / city

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 1.25 करोड़ की हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 6:48 PM IST

बरामद हेरोइन का कुल वजन 390 ग्राम था, जिसका मूल्य लगभग 1.25 करोड़ रुपए था. संदिग्ध विदेशी महिला की पहचान एलिस वांगरी वेथिरा के रूप में हुई है.

woman-arrested-with-heroin-worth-rs-1-dot-25-crore-at-hazrat-nizamuddin-railway-station-in-delhi
woman-arrested-with-heroin-worth-rs-1-dot-25-crore-at-hazrat-nizamuddin-railway-station-in-delhi

नई दिल्ली: हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर दिल्ली मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) टीम ने लगभग 1.25 करोड़ रुपए की प्रतिबंधित ड्रग्स हेरोइन के साथ केन्या की महिला को गिरफ्तार किया.

आरपीएफ को एक सूत्र से जानकारी मिली की एक विदेशी महिला मुंबई से कुछ प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ ट्रेन में यात्रा कर रही है. इस जानकारी के बाद मुंबई से आने वाली सभी ट्रेनों को लगातार दो-तीन दिन तक चेकिंग की गई, लेकिन आरपीएफ के हाथ खाली रहे.

आरपीएफ के कृष्ण कुमार और एन.सी.बी. स्टाफ ने संयुक्त रूप से दो महिला कर्मचारियों के साथ गाड़ी संख्या 22633 की जांच की. तब ट्रेन में संदिग्ध महिला का पता लग पाया. ट्रेन में जांच के दौरान महिला मास्क और अन्य कपड़ों से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश कर रही थी.

उस महिला यात्री को आर.पी.एफ. पोस्ट पर लाया गया और उसकी तलाशी ली गई, लेकिन उसके पास उसके दो बैग के अंदर कुछ भी आपत्तिजनक या प्रतिबंधित वस्तु या ड्रग्स नहीं मिला और इस प्रकार यह माना गया कि हो सकता है कि वह कोई प्रतिबंधित सामग्री नहीं लेकर जा रही हो.

हालांकि उसके बैग की बाहरी परत पर कुछ असामान्य उभार देखा गया और उसके बैग को ऊपर नीचे घुमाने पर यह देखा गया था कि कुछ सामग्री फैल रही थी, इसलिए दोनों तरफ की बाहरी परत ब्लेड से काटी गई और सफेद प्रकार का पदार्थ पाउडर भरा हुआ पाया गया, जिसे बाहर निकालकर ड्रग किट से जांच की गई जो हेरोइन पाई गई.

पढ़ें: दिल्ली में रोजगार के बेहतर अवसर ढूंढने के लिए प्राइवेट कंपनी से करार

बरामद हेरोइन का कुल वजन 390 ग्राम था, जिसका मूल्य लगभग 1.25 करोड़ रुपए था. संदिग्ध विदेशी महिला की पहचान एलिस वांगरी वेथिरा, आयु 50 वर्ष, केन्या की नागरिक है. वह ट्रेन नंबर 22633 से हजरत निजामुद्दीन आई थी.

जब्त ड्रग्स और आरोपी को एन.सी.बी. को सौंप दिया गया, जहां आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8, 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया.

नई दिल्ली: हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर दिल्ली मंडल की रेलवे सुरक्षा बल (आर.पी.एफ.) टीम ने लगभग 1.25 करोड़ रुपए की प्रतिबंधित ड्रग्स हेरोइन के साथ केन्या की महिला को गिरफ्तार किया.

आरपीएफ को एक सूत्र से जानकारी मिली की एक विदेशी महिला मुंबई से कुछ प्रतिबंधित ड्रग्स के साथ ट्रेन में यात्रा कर रही है. इस जानकारी के बाद मुंबई से आने वाली सभी ट्रेनों को लगातार दो-तीन दिन तक चेकिंग की गई, लेकिन आरपीएफ के हाथ खाली रहे.

आरपीएफ के कृष्ण कुमार और एन.सी.बी. स्टाफ ने संयुक्त रूप से दो महिला कर्मचारियों के साथ गाड़ी संख्या 22633 की जांच की. तब ट्रेन में संदिग्ध महिला का पता लग पाया. ट्रेन में जांच के दौरान महिला मास्क और अन्य कपड़ों से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश कर रही थी.

उस महिला यात्री को आर.पी.एफ. पोस्ट पर लाया गया और उसकी तलाशी ली गई, लेकिन उसके पास उसके दो बैग के अंदर कुछ भी आपत्तिजनक या प्रतिबंधित वस्तु या ड्रग्स नहीं मिला और इस प्रकार यह माना गया कि हो सकता है कि वह कोई प्रतिबंधित सामग्री नहीं लेकर जा रही हो.

हालांकि उसके बैग की बाहरी परत पर कुछ असामान्य उभार देखा गया और उसके बैग को ऊपर नीचे घुमाने पर यह देखा गया था कि कुछ सामग्री फैल रही थी, इसलिए दोनों तरफ की बाहरी परत ब्लेड से काटी गई और सफेद प्रकार का पदार्थ पाउडर भरा हुआ पाया गया, जिसे बाहर निकालकर ड्रग किट से जांच की गई जो हेरोइन पाई गई.

पढ़ें: दिल्ली में रोजगार के बेहतर अवसर ढूंढने के लिए प्राइवेट कंपनी से करार

बरामद हेरोइन का कुल वजन 390 ग्राम था, जिसका मूल्य लगभग 1.25 करोड़ रुपए था. संदिग्ध विदेशी महिला की पहचान एलिस वांगरी वेथिरा, आयु 50 वर्ष, केन्या की नागरिक है. वह ट्रेन नंबर 22633 से हजरत निजामुद्दीन आई थी.

जब्त ड्रग्स और आरोपी को एन.सी.बी. को सौंप दिया गया, जहां आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8, 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.