नई दिल्ली : दिल्ली के अलीपुर डीएम एरिया में ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं, जिनके घर के चूल्हे अब नहीं जल रहे हैं. दरअसल, इन महिलाओं के घर को चलाने वाले इनके पतियों की मृत्यु हो चुकी है. अब ये महिलाएं सिर्फ विधवा पेंशन से ही अपने घर का गुजारा चला रहे थीं. पिछले करीब 6 महीने से पेंशन न मिलने की वजह से इन लोगों के घर में राशन तक की समस्याएं खड़ी हो गई है. यही वजह है कि यह लोग अब डीएम ऑफिस में भी ज्ञापन देने के लिए पहुंची हैं.
दिल्ली के अलीपुर डीएम ऑफिस पहुंची विधवा महिलाओं ने बताया कि पिछले 6 महीने से पेंशन न मिलने की वजह से इनके घर में अब चूल्हा तक नहीं चल पा रहा है. राशन की समस्या खड़ी हो गई है. बच्चे भूखे पेट की सो रहे है. बार-बार पत्राचार करने के बावजूद 6 महीने से इन्हें इनकी पेंशन नहीं मिली.
समाजसेवी हरपाल राणा ने की मदद
इससे पहले भी कादीपुर में रहने वाले RTI एक्टिविस्ट और समाजसेवी हरपाल राणा ने पेंशन को लेकर सरकार से पत्राचार किया है. वह इस मामले को लेकर न्यायालय तक गए हैं. इसके बावजूद इन महिलाओं को पेंशन नहीं मिल रही. इन महिलाओं को सही से लिखना भी नहीं आता. ऐसे में ये महिलाएं हरपाल राणा के पास मदद के लिए पहुंचीं.
हरपाल राणा ने इन सभी के लिए पत्राचार करते हुए एक ज्ञापन दिया और इन महिलाओं को डीएम दफ्तर में ज्ञापन सौंपने के लिए भेजा. इसके बाद महिलाएं यह ज्ञापन लेकर डीएम दफ्तर पहुंची. अब देखने वाली बात यह होगी कि DM साहब महिलाओं की समस्याओं पर कब तक संज्ञान लेते हैं.
हालांकि दिल्ली में चुनाव का माहौल होता तो जरूर इनके घर जनप्रतिनिधि भी आते और सरकारी अधिकारी भी सरकारी कार्यालय में तेजी से काम कर रहे होते. इन महिलाओं को समय पर पेंशन मिली होती, लेकिन दिल्ली में चुनाव नहीं है न ही कुछ ऐसा होने वाला है कि इनकी समस्या का समाधान जल्द हो सके.