नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अस्पताल में जगह काम होने के कारण कोरोना के 3314 मरीजों को उनके घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही जिन लोगों में कारोना के हल्के लक्षण हैं, उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया है. हालांकि ऐसे लोगों को यह पता नहीं होता कि तकलीफ बढ़ने पर वह किस से संपर्क करें.
तकलीफ बढ़ने पर डीएसओ को करें कॉल
ऐसे में राजीव गांधी अस्पताल की डॉक्टर छवि गुप्ता कहती हैं कि अगर घर पर आइसोलेशन में रहने के बाद आपकी तकलीफ बढ़ने लग जाए तो आपको घबराना नहीं है और सबसे पहले अपने इलाके के डीएसओ को संपर्क करना है. उन्होंने कहा कि सभी डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर्स के नंबर गूगल पर आसानी से मिल जाते हैं. डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर को सबसे पहले अपनी तकलीफ के बारे में बताएं कि आपको किस तरह कि परेशानी है.
डीएसओ पहुंचाएं अस्पताल
आपकी तकलीफ सुनते ही वह तुरंत ही समाधान करने की कोशिश करेंगे, अगर घर पर ही आपका इलाज हो सकेगा तो घर पर ही डॉक्टर आएंगे. हालांकि अस्पताल में भर्ती करने कि जरूरत होगी तो आपको भर्ती करवा दिया जाएगा. डीएसओ ही आपको अस्पताल तक पहुंचाने का इंतजाम भी करेंगे. इसलिए आपको बिलकुल भी घबराने कि जरूरत नहीं है. आप सीधे अस्पताल में भी संपर्क कर सकते हैं.