नई दिल्ली: 15 अगस्त के मौके पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज पंजाबी बाग सब डिवीजन के मोती नगर मेन मार्केट में एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा, पंजाबी बाग एसीपी और मोती नगर एसएचओ द्वारा बाइक पेट्रोलिंग, प्रखर और पीसीआर वैन के कर्मियों को ब्रीफ किया गया.
एडिशनल DCP और ACP ने दिए निर्देश
इस दौरान एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा ने सभी पुलिस टीमों को मार्केट एरिया में एक्सटेंसिव पेट्रोलिंग और संवेदनशील इलाकों में कड़ी नजर रखने के लिए निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने संदिग्ध लोग और वाहनों रिचेकिंग और उन्हें सर्विलांस पर रखने के लिए भी कहा. वहीं स्ट्रीट क्राइम को रोकने और उसके खिलाफ जल्द कार्रवाई करने के लिए मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम और हाईवे पेट्रोल को सतर्क व चौकन्ना रहने के लिए कहा.
पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की बात
वहीं पुलिस मित्र स्कीम के तहत आई एंड इयर अभियान से जुड़े लोगों के संपर्क में रहने के निर्देश दिए. वहीं एडिशनल डीसीपी ने सभी पुलिस स्टाफ को क्राइम के प्रिवेंशन और डिटेक्शन के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मानित करने की भी बात कही. इसके अलावा एडिशनल डीसीपी ने पीसीआर और प्रखर पुलिस टीम को यह निर्देश दिए कि वह लोग स्ट्रीट क्राइम के साथ-साथ संदिग्ध लोगों और वाहनों पर भी नजर रखेंगे.