नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी जिले की सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड से कांग्रेस, आप और भाजपा के साथ ही वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया से युवा प्रत्याशी मोहसिन खान ने भी अपना नामांकन एसडीम सीलमपुर कार्यालय पहुंचकर दाखिल किया.
'वार्ड में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी'
नामांकन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मोहसिन खान ने कहा कि उनके वार्ड में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है. पूर्व निगम पार्षद के विधायक बनने के बाद से तो मानों यह वार्ड ही लावारिस हो गया. इलाके में कूड़े के अंबार लगे हुए हैं, नालियां अटी पड़ी हैं, यहां सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ही की जा रही है. आम आदमी पार्टी से जुड़े लोग सत्ता के नशे में चूर हैं. इलाके के हालात से तो उन्हें जैसे कोई सरोकार ही न हो.
आज क्षेत्र कि जनता बदलाव चाहती है. निगम के व्याप्त करप्शन ने हालात को और ज्यादा खराब कर दिया है. इलाके की सफाई ही उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि आज बड़ी-बड़ी पार्टियां कैसे टिकट बांट रही है, यह जनता देख रही है.
ये भी पढ़ें:-बीजेपी कैंडिडेट राकेश गोयल ने नॉमिनेशन प्रक्रिया की पूरी, जीत का किया दावा
निगम पार्षद जैसे चुनाव में राजनीतिक दल पानी की तरह पैसा बहाते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि राजनीति सेवा भाव से करते हुए इलाके की जनता की खिदमत करनी चहिए. लेकिन आज राजनीति के मायने ही बदल गए हैं. उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला दिग्गज पार्टियों के उम्मीदवारों से हैं, उन्हें अगर मौका मिला, तो दिखा देंगे कि कैसे काम किए जाते हैं.