ETV Bharat / city

दिल्ली में ट्रायल पर शुरू हुए साप्ताहिक बाजार, साउथ MCD ने किए पूरे इंतजाम

author img

By

Published : Aug 24, 2020, 10:09 PM IST

दिल्ली में सोमवार से ट्रायल के तौर पर साप्ताहिक बाजारों को सशर्त लगाने की मंजूरी मिल गई है. अलग-अलग जगहों पर आज लॉकडाउन के बाद पहली बार ये बाजार लगे. साउथ MCD के अलग अलग जोन में सोमवार के दिन लगने वाले बाजारों के साथ अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी संभाली और पहले दिन को बखूबी निकाला.

Weekly market started as a trial in Delhi amid Corona infection
साउथ MCD साप्ताहिक बाजार साप्ताहिक बाजार दिल्ली कोरोना संक्रमण दिल्ली कोरोना कोरोना वायरस

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार से ट्रायल के तौर पर साप्ताहिक बाजारों को सशर्त लगाने की मंजूरी मिल गई है. अलग-अलग जगहों पर आज लॉकडाउन के बाद पहली बार ये बाजार लगे. साउथ MCD के अलग अलग जोन में सोमवार के दिन लगने वाले बाजारों के साथ अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी संभाली और पहले दिन को बखूबी निकाला.

हर मार्केट के लिए एक नोडल अफसर किया गया नियुक्त

तय शेड्यूल के मुताबिक नजफगढ़ जोन में सोमवार के दिन लगने वाली नजफगढ़ मेन मार्केट आज जोर-शोर से सजी हुई थी. पहले ही दिन बाजार में रौनक भी देखने को मिली. लेकिन साथ में साउथ MCD के कर्मचारी लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की शर्त का पालन कराते नजर आए. जोन के डिप्टी कमिश्नर राधाकृष्ण भी मौके पर मौजूद रहे.

Weekly market started as a trial in Delhi amid Corona infection
बाजार में मास्क लगाए दिखे लोग

हर मार्केट के लिए एक नोडल अफसर नियुक्त

निगम की ओर से हर मार्केट के लिए एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है. बताया गया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार यहां पर 9 बिंदुओं की शर्तें सभी को सौंपी गई हैं जिनका पालन करना और कराना अनिवार्य है. इन शर्तों में दो दुकानों के बीच में छह फीट की दूरी, थूकने पर प्रतिबंध, भीड़ जैसी स्थितियों पर काबू पाना, मास्क लगाना और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना जैसी चीजें हैं.

अधिकारियों के मुताबिक क्योंकि अभी साप्ताहिक बाजारों को ट्रायल बेसिस पर शुरू किया जा रहा है. यहां हर फैसले का दूरगामी असर भी देखा जा रहा है. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना यहां एजेंसियों की पहली जिम्मेदारी है. हालांकि इस बीच उनकी जरूरत को भी ध्यान में रखना है. निगम अधिकारियों के मुताबिक साप्ताहिक बाजारों को सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार से ट्रायल के तौर पर साप्ताहिक बाजारों को सशर्त लगाने की मंजूरी मिल गई है. अलग-अलग जगहों पर आज लॉकडाउन के बाद पहली बार ये बाजार लगे. साउथ MCD के अलग अलग जोन में सोमवार के दिन लगने वाले बाजारों के साथ अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी संभाली और पहले दिन को बखूबी निकाला.

हर मार्केट के लिए एक नोडल अफसर किया गया नियुक्त

तय शेड्यूल के मुताबिक नजफगढ़ जोन में सोमवार के दिन लगने वाली नजफगढ़ मेन मार्केट आज जोर-शोर से सजी हुई थी. पहले ही दिन बाजार में रौनक भी देखने को मिली. लेकिन साथ में साउथ MCD के कर्मचारी लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की शर्त का पालन कराते नजर आए. जोन के डिप्टी कमिश्नर राधाकृष्ण भी मौके पर मौजूद रहे.

Weekly market started as a trial in Delhi amid Corona infection
बाजार में मास्क लगाए दिखे लोग

हर मार्केट के लिए एक नोडल अफसर नियुक्त

निगम की ओर से हर मार्केट के लिए एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है. बताया गया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार यहां पर 9 बिंदुओं की शर्तें सभी को सौंपी गई हैं जिनका पालन करना और कराना अनिवार्य है. इन शर्तों में दो दुकानों के बीच में छह फीट की दूरी, थूकने पर प्रतिबंध, भीड़ जैसी स्थितियों पर काबू पाना, मास्क लगाना और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना जैसी चीजें हैं.

अधिकारियों के मुताबिक क्योंकि अभी साप्ताहिक बाजारों को ट्रायल बेसिस पर शुरू किया जा रहा है. यहां हर फैसले का दूरगामी असर भी देखा जा रहा है. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना यहां एजेंसियों की पहली जिम्मेदारी है. हालांकि इस बीच उनकी जरूरत को भी ध्यान में रखना है. निगम अधिकारियों के मुताबिक साप्ताहिक बाजारों को सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.