ETV Bharat / city

किराड़ी में जलजमाव से जनता परेशान, कहीं प्रदर्शन तो कहीं बनाया बांस का पुल - prem nagar road submerged

किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में जनता जलभराव से परेशान हो चुकी है. आलम ये है कि कहीं पानी में खड़े होकर लोग प्रदर्शन करने को मजबूर हैं तो कहीं गंदे पानी में चलने से बचने के लिए जनता ने बांस का पुल बनाया है.

waterlogging problem in kirari
किराड़ी में जलजमाव से जनता परेशान
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 7:43 AM IST

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में जलभराव की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पार्षद और विधायक की अनदेखी के कारण वो गंदे पानी में रहने को मजबूर हैं. हालत ऐसी बन गई है कि थोड़ी सी बारिश के बाद नाला ओवरफ्लो होने से घरों तक में पानी घुस जाता है.

किराड़ी में जलजमाव से जनता परेशान

चंदन विहार इलाके में लोगों ने बांस और लकड़ियों की मदद पुल बनाया है. स्थानीय निवासी मोहम्मद अकील ने बताया कि पार्षद और विधायक की अनदेखी से तंग आकर जनता ने खुद पुल बनाने का फैसला लिया. 20 हजार रुपये चंदा इक्ट्ठा कर गली में पुल का निर्माण किया. आलम ये है कि लोगों के घरों में दो-दो फुट तक पानी घुस गया है.

किराड़ी में जलजमाव से जनता परेशान

वहीं प्रेम नगर1 वार्ड 42 में नाला ओवरफ्लो होने की वजह से नाले का पानी लोगों में घरों में घुस गया. सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं. स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया कि संसाधनों की कमी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है. मनोज कुमार ने कहा कि स्थानीय पार्षद ने तो काम किया लेकिन विधायक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

किराड़ी में जलजमाव से जनता परेशान

किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के दुर्गा चौक के पास जलभराव की समस्या को लेकर पानी में खड़े होकर प्रदर्शन करते नजर आए. इस दौरान लोगों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी भी की. स्थानीय निवासी जितेन्द्र कुमार सिंगला और संदीप शर्मा ने बताया कि यहां लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. एमसीडी की ओर साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, नॉलियां ब्लॉक हैं, सड़कें टूटी हुई हैं, कई मकान गिर चुके हैं और कई मकानों में दरारे पड़ी हैं. लेकिन कोई इस ओर ध्यान देने वाला नहीं है.

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में जलभराव की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पार्षद और विधायक की अनदेखी के कारण वो गंदे पानी में रहने को मजबूर हैं. हालत ऐसी बन गई है कि थोड़ी सी बारिश के बाद नाला ओवरफ्लो होने से घरों तक में पानी घुस जाता है.

किराड़ी में जलजमाव से जनता परेशान

चंदन विहार इलाके में लोगों ने बांस और लकड़ियों की मदद पुल बनाया है. स्थानीय निवासी मोहम्मद अकील ने बताया कि पार्षद और विधायक की अनदेखी से तंग आकर जनता ने खुद पुल बनाने का फैसला लिया. 20 हजार रुपये चंदा इक्ट्ठा कर गली में पुल का निर्माण किया. आलम ये है कि लोगों के घरों में दो-दो फुट तक पानी घुस गया है.

किराड़ी में जलजमाव से जनता परेशान

वहीं प्रेम नगर1 वार्ड 42 में नाला ओवरफ्लो होने की वजह से नाले का पानी लोगों में घरों में घुस गया. सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो चुकी हैं. स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया कि संसाधनों की कमी का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है. मनोज कुमार ने कहा कि स्थानीय पार्षद ने तो काम किया लेकिन विधायक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.

किराड़ी में जलजमाव से जनता परेशान

किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के दुर्गा चौक के पास जलभराव की समस्या को लेकर पानी में खड़े होकर प्रदर्शन करते नजर आए. इस दौरान लोगों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी भी की. स्थानीय निवासी जितेन्द्र कुमार सिंगला और संदीप शर्मा ने बताया कि यहां लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. एमसीडी की ओर साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा, नॉलियां ब्लॉक हैं, सड़कें टूटी हुई हैं, कई मकान गिर चुके हैं और कई मकानों में दरारे पड़ी हैं. लेकिन कोई इस ओर ध्यान देने वाला नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.