नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बेगमपुर वार्ड 33 में नालियों से गंदा पानी बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आलम है कि नालियों से बहता गंदा पानी सड़क पर बहने लगा है, जिससे सड़क से गुजर रहे राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि यहां कि सफाई व्यवस्था इस कदर चरमराई हुई है कि यहां लोगों जीना दुर्लभ हो गया है.
वहीं स्थानीय आरडब्ल्यूए के लोगों ने बताया कि इस मुख्य सड़क की यह हालत आज से नहीं बल्कि कई महीनों से बनी हुई हैं, लेकिन प्रशासन है कि इस तरफ देखता तक नहीं है. स्थानीय लोगों की माने तो उन्होंने कई बार स्थानीय निगम पार्षद को इस संबंध में अवगत कराया है. यहां तक की लिखित शिकायत भी की गई है लेकिन निगम पार्षद कुर्सी पर चिपके बैठे हैं.
लोगों के अनुसार नालियों से बहता गंदा पानी इतना बदबूदार है, जैसे पानी सीवर से निकल रहा हो. लोगों का यहां तक कहना है कि एक तरफ लोग कोरोना की मार झेल रहे हैं, दूसरी तरफ यह नई बीमारियों को दावत दे रहा है. ऐसे में यदि इसकी वजह से कोई महामारी फैलती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. बहरहाल स्थानीय लोगों की यहीं मांग है कि इसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाए, जिससे लोग स्वच्छ वातावरण मे अपना जीवन यापन कर सकें.