नई दिल्ली: दिल्ली में मानसून के आगमन के बाद से ही बारिश का दौर जारी है. जुलाई महीने में हुई बारिश ने दिल्ली में पिछले 18 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. वहीं बुधवार लगातार दूसरे दिन भी दिल्ली के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिस कारण जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं जलभराव से आमजन को भी यातायात में कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार देर रात से ही रुक-रुक कर हल्की और तेज बारिश का दौर शुरू हो गया, जिस कारण विकासपुरी सहित अन्य क्षेत्रों की सड़कें जलमग्न हो उठी, जिससे रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को दिक्कत हुई.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में जलभराव से साकेत मेट्रो स्टेशन बंद
वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिस तरह से मंगलवार और बुधवार को बारिश का दौर चल रहा है, ऐसा मौसम अगले एक-दो दिन तक बने रहने के आसार है. दिल्ली में हो रही बारिश के बाद मौसम सुहाना रहेगा और राजधानी के लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी.