नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा में पानी की समस्या की वजह से इलाके के लोग काफी परेशान हैं. बुराड़ी विधानसभा में हर दिन पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग दिल्ली सरकार से पीने के लिए साफ पानी मांग कर रहे है. जिसको लेकर रोज दिल्ली सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन भी किया जा रहा है. इलाके के लोग सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि जनता को पीने के लिए फ्री का पानी नहीं साफ पानी दें जिसके बदले लोग बिल भरने को भी तैयार हैं. लोग पीने के लिए साफ पानी पिछले कई महीनों से दिल्ली सरकार से लोग मांग रहे हैं. उसके बावजूद भी इलाके के लोगों को ना तो पानी मिल रहा है और ना ही जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों की तरफ से लोगों की समस्या पर ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-कोरोना: दिल्ली में होलिका दहन स्थानों पर सन्नाटा, घरों में ही मनाएं होली
ये भी पढ़ें:-जानिए होली के त्योहार पर कैसा है दिल्ली के बाजारों का हाल
लोगों ने फ्री के पानी को लेकर जताई नराजगी
बुराड़ी विधानसभा की सत्य विहार कॉलोनी के लोगों ने आज बुराड़ी विधायक और दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की और पीने के लिए साफ पानी मांगा. लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले करीब 4 महीने से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. कभी कबार पानी आता है तो गंदा कीचड़ जैसा बदबूदार आता है. जिसे लोग पी भी नही सकते. पहले लोगों को आधे घंटे तक अपना नल खुला छोड़ना पड़ता है और उसके बाद भी पता नहीं होता कि पानी पीने के लिए कब आएगा. सारी रात लोगों को पानी के लिए जागना पड़ता है.
गंदा पानी पीकर लोग हो रहे हैं बीमार
इलाके के लोग अपने विधायक और दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि एक तरफ तो सरकार दिल्ली की जनता के लिए फ्री का पानी देने का ढिंढोरा पीट रही है और दिल्ली की जनता फ्री के पानी के चक्कर में परेशान हो रही है. लोग सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि लोगों को फ्री का पानी नहीं चाहिए, इलाके की जनता पानी का बिल भरने को तैयार है लेकिन उन्हें साफ पानी दिया जाये. सरकार हर महीने पानी का बिल भेजें कम से कम लोगों को पीने के लिए साफ पानी तो मिलेगा. अभी तो गर्मियों की शुरुआत हुई है जब गर्मियां अपने चरम पर होगी तो लोगों की क्या हालत होगी इसका अंदाजा शुरुआत में ही पानी को लेकर मचे हाहाकार को देखकर ही लगाया जा सकता है.
पानी के बदले लोग बिल भी भरने को तैयार
सरकार पर निशाना साधते हुए लोगों ने कहा कि सरकार जिस पानी को फ्री में देने की बात कर रही है, उससे ज्यादातर लोग अपने बुजुर्गों और बच्चों की बीमारियों पर खर्च कर रहे हैं. फ्री के पानी के चलते लोग बीमार हो रहे हैं, जब सरकार साफ पानी देगी जो पैसा दवा दारू में खर्च हो रहा है उसका सदुपयोग पानी के बिल देने में क्या जाएगा. जिसका इलाके की जनता को फायदा मिलेगा और लोगों को गंदे पानी से होने वाली बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा.