नई दिल्ली: संगम विहार के लोग आज भी पानी के लिए तरस रहे हैं. यहां लोग इतने परेशान हो गए कि वह बीआरटी रोड पर दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन करने के लिए उतर आए. इस दौरन लोगों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी भी की.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि संगम विहार एक स्लम एरिया है और यहां पर लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. लोग पानी के बिना हाथ भी नहीं धुल पा रहे हैं, जो भी टैंकर दिल्ली जल बोर्ड से निकलता है, उसे जेई गौरव सिंह बेच लेते हैं और जो भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, उनके घर तक ही पानी पहुंचता है. आम जनता तो पानी के लिए तरस रही है.
लोगों के साथ बेईमानी
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही उनका कहाना था कि पानी की कालाबाजारी बंद कर हमारी समस्या का निदान किया जाए.