नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में एक शख्स 6 फरवरी से गायब था. किडनैपिंग की कॉल के बाद उसकी तलाश जारी थी और पुलिस ने कल हत्या मामले में एक शख्स को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया. पीड़ित परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है और पुलिस पर बाकी आरोपियों को बचने का आरोप लगा रहे हैं.
अब पीड़ित के परिवार का कहना है कि अकेले श्याम मोहन शुक्ला ने मर्डर रंजीत महतो ने नहीं किया और भी कई लोग उसके साथ थे. इस हत्या में दो या उससे ज्यादा लोग शामिल है. जिनके अकाउंट में पैसा गया और दूसरा जो शंकर जो उनकी की मदद कर रहा था. उन दो लोगों को पुलिस ने पैसे लेकर बचा लिया है.
पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं परिवार
पुलिस का कहना है कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल है, टीम पूरे मामले की जांच कर रही हैं, लेकिन पुलिस की जांच से पीड़ित परिवार संतुष्ट नहीं है. श्याम मोहन शुक्ला की हत्या 6 फरवरी को ही कर दी गई थी और हत्या के बाद परिवार से पैसे मांगे जा रहे थे और 12 फरवरी को जाकर पुलिस ने इस केस का खुलासा किया. आज 13 फरवरी को जाकर परिवार को पोस्टमार्टम के बाद डेड बॉडी मिली है और परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है.