नई दिल्ली: वसंत कुंज नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने रात के समय ऑटो से लूटपाट और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. गैंग में एक नाबालिग भी है नाबालिग के अलावा दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इनके पास से एक ऑटो, एक लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन और दो घड़ी भी बरामद की हैं.
डीसीपी साउथ वेस्ट देवेंद्र आर्य के अनुसार गैंग के पकड़े गए दो आरोपियों का नाम इजाद अली और विशाल है. जो दिल्ली के कटवारिया सराय के रहने वाले हैं. डीसीपी ने बताया कि इलाके में लगातार लूट की हो रही वारदातों को रोकने के लिए एसएचओ वसंत कुंज नॉर्थ ऋतुराज की देखरेख में एसआई कुलदीप, हेड कांस्टेबल विकास, सुरेंद्र, कांस्टेबल कर्मवीर, मनोज, नरेंद्र, धर्मेंद्र और बलराज की टीम लगाई गई थी.
ट्रैप लगाकर पुलिस ने पकड़े चोर
छानबीन के दौरान पुलिस को इस गैंग के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने कटारिया सराय के गुंबद वाला पार्क पर ट्रैप लगाकर इन चारों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी इजाद अली ने बताया कि यह लोग रात के समय अकेले आने-जाने वाले लोगों के साथ स्नैचिंग और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे.
पुलिस ने गैंग के 2 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस अभी भी मामले की छानबीन कर इनके द्वारा लूटे गए, अन्य सामान की बरामदगी कर सके.