नई दिल्ली: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना वायरस के इलाज के लिए दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) में भर्ती कराया गया है. रावत को पहले देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहां से 18 दिसंबर को एम्स रेफर कर दिया गया है.
पांच डॉक्टर की टीम कर रही है इलाज
त्रिवेंद्र सिंह रावत को कोरोना संक्रमित होने के बाद दून अस्पताल में भर्ती किया गया था. यहां हालत में सुधार ना होने पर एम्स में 28 दिसंबर को भर्ती किया गया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उनकी पत्नी सुनीता रावत और बेटियां 18 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. एम्स के एचओडी नवीन बी की देखरेख में सीएम का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ेः एम्स के डॉक्टर बने कोवैक्सीन के फाइनल स्टेज के ट्रायल का हिस्सा
इसके लिए पांच डॉक्टरों की टीम को लगाया गया है. फिलहाल सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की हालात में सुधार है. फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य सामान्य है. फेफडों में हल्का संक्रमण है.