नई दिल्ली : उत्तम नगर पुलिस ने एक घर में सेंधमारी करके लाखों की गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी की चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान मुकुल के रूप में हुई है. ये उत्तम नगर के हस्तसाल का रहने वाला है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गोल्ड के 3 मंगल सूत्र, 1 मांग टीका, 1 जोड़ी ईयर टॉप्स, सिल्वर की 1 तगड़ी, 4 बड़े कड़े, 1 तीन लड़ी की चेन, 1 जोड़ी पॉज़ेब और 1 जोड़ी झुमका बरामद किया है.
डीसीपी शंकर चौधरी के मुताबिक आरोपी पहले भी नाइट बर्गलरी के एक मामले में शामिल रहा है. उत्तम नगर में सेंधमारी के मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेजों में दिखे संदिग्ध की तलाश में इलाके में पट्रोलिंग कर रही थी. 18 अप्रैल को एएसआई बृजेन्द्र और हेड कॉन्स्टेबल गोपाल की टीम पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध की तलाश करते हुए मोहन गार्डेन के कमाल मॉडल स्कूल के पास पहुंची.
ये भी पढ़ें : लॉकडाउन में नौकरी गई तो बन गया लुटेरा, पुलिस ने पब्लिक की मदद से पकड़ा
पुलिस टीम की नजर गली में जा रहे एक युवक पर पड़ी. जिसका हुलिया बिल्कुल सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे सन्दिग्ध की तरह था. जिस पर पुलिस टीम ने उसे रोका, लेकिन वो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस की मुस्तैदी ने उसकी कोशिश को नाकाम कर दिया. पूछताछ में उसने पुलिस को बहलाने की कोशिश की, लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने गुनाह कबूल कर लिया. उसने सेंधमारी की पूरी वारदात बयान किया. पुलिस ने तमाम जेवरात बरामद कर लिए. फिलहाल पुलिस आरोपी की हिस्ट्रीशीट खंगाल रही है.